कोडीन सिरप पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, विधानसभा में सपा को घेरा, कहा...

Published : Dec 22, 2025, 12:44 PM IST
up assembly codeine cough syrup yogi vs sp

सार

UP Vidhan Mandal Session : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कोडीन युक्त कफ सिरप को लेकर सियासी घमासान मच गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यूपी में कोडीन सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कोडीन युक्त कफ सिरप का मुद्दा चर्चा के केंद्र में आ गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया, बल्कि समाजवादी पार्टी को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए उसके शासनकाल पर गंभीर सवाल भी उठा दिए. सदन में बयानबाजी इतनी तेज रही कि मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़कर वॉकआउट तक पहुंच गया.

कोडीन सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं: सीएम योगी

सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप के कारण उत्तर प्रदेश में अब तक एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि जिन मौतों का हवाला दिया जा रहा है, वे तमिलनाडु में निर्मित सिरप के कारण अन्य राज्यों में हुई हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि एसटीएफ द्वारा पकड़े गए बड़े होलसेलरों को लाइसेंस समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: पार्टी के बहाने बुलाया, नशा देकर बनाया वीडियो, गाजीपुर में टीचर की हैवानियत

सपा पर सीधा आरोप, बोले - ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’

सीएम योगी ने सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा उठाए गए सवालों और आरोपी की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ फोटो दिखाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ बताते हुए कहा कि विपक्ष खुद को बेनकाब कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.

‘बबुआ’ पर तंज और विदेश यात्रा का जिक्र

विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो ‘नमूने’ हैं, जिनमें से एक यहां बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यहां वाले ‘बबुआ’ भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर पर निकल जाएंगे. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि जब भी देश में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, तो कुछ लोग विदेश चले जाते हैं. इस टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

यूपी में निर्माण नहीं, केवल स्टॉकिस्ट हैं: सीएम

दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोडीन सिरप का निर्माण उत्तर प्रदेश में नहीं होता. यहां केवल इसके स्टॉकिस्ट और होलसेलर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि नकली और अवैध दवाइयों के खिलाफ एफएसडीए लगातार छापेमारी कर रही है. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस उम्र में उन्हें सच बोलना चाहिए, लेकिन सपा के लोग उनसे अब भी झूठ बुलवा रहे हैं.

‘नमूना’ शब्द पर गरमाई बहस

मुख्यमंत्री के ‘नमूना’ शब्द के इस्तेमाल पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने आपत्ति जताई और सवाल किया कि नेताओं के लिए ऐसी भाषा क्यों इस्तेमाल की जा रही है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहा है.

अतुल प्रधान ने उठाया था मुद्दा, दिखाया था फोटो

इससे पहले सपा विधायक अतुल प्रधान ने सदन में कोडीन सिरप का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सवाल किया था कि इस मामले में ‘बुलडोजर’ कहां सो गया है. उन्होंने आरोपी की एक तस्वीर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ सदन में दिखाई थी, जिसके बाद सदन का माहौल और गर्म हो गया.

‘बुलडोजर एक्शन भी होगा, तब शोर न मचाए विपक्ष’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच करने पर सपा से जुड़े लोग सामने आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से अवैध लेनदेन हुआ है, जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है. सीएम ने चेतावनी दी कि दोषियों पर बुलडोजर एक्शन भी होगा और उस समय विपक्ष को शोर नहीं मचाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस अवैध सिरप की सप्लाई उन इलाकों में की गई, जहां नशा निषेध लागू है. अब तक 79 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, 78 गिरफ्तारियां हुई हैं और 134 फर्मों पर छापेमारी की गई है.

यह भी पढ़ें: 20 मिनट में नोएडा से फरीदाबाद! मजावली पुल की सड़क पर बड़ा अपडेट, जाम की टेंशन होगी दूर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

20 मिनट में नोएडा से फरीदाबाद! मजावली पुल की सड़क पर बड़ा अपडेट, जाम की टेंशन होगी दूर
योगी सरकार की किसान पाठशाला 8.0: 10 दिन में 6.98 लाख किसानों को मिला आधुनिक खेती का प्रशिक्षण