यूपी विधानसभा में ‘नमूना’ बयान से सियासी तूफान, अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार

Published : Dec 22, 2025, 04:01 PM IST
up assembly namuna statement yogi akhilesh row

सार

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘नमूना’ बयान पर सियासी बवाल मच गया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मर्यादा की बात कहते हुए पलटवार किया। कोडीनयुक्त कफ सिरप मुद्दे से शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक जंग बन गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने सियासी माहौल को अचानक गरमा दिया। सदन के भीतर शुरू हुई तीखी नोकझोंक अब सोशल मीडिया और सियासी बयानबाजी तक पहुंच गई है। ‘नमूना’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर न सिर्फ विपक्ष ने आपत्ति जताई, बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खुलकर सामने आ गए हैं।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को राजनीति की मर्यादा याद दिलाते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को अपनी भाषा और व्यवहार की सीमा नहीं लांघनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली और लखनऊ की राजनीतिक खींचतान इस स्तर तक पहुंच जाएगी।

सोशल मीडिया पर अखिलेश का सीधा वार

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को लोक-लाज और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अपनी पार्टी के अंदर की खींचतान को चौराहे पर न लाए, वरना हालात ऐसे बन सकते हैं कि लौटने का रास्ता भी मुश्किल हो जाए।

अखिलेश के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। समर्थक इसे लोकतांत्रिक मर्यादा की बात बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: School Closed: ठंड ने बढ़ाई टेंशन, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में स्कूल बंद

कोडीनयुक्त कफ सिरप बना विवाद की जड़

दरअसल, यह पूरा विवाद विधानसभा में कोडीनयुक्त कफ सिरप के मुद्दे से शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों में इस मामले में सख्त कार्रवाई हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में मामूली धाराओं में ही मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इसी दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला था।

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की उम्र का जिक्र करते हुए कहा था कि इस पड़ाव पर उन्हें सच बोलना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी जानबूझकर उनसे गलत बातें बुलवा रही है। इसी बयान के बाद सदन में हंगामा तेज हो गया।

अखिलेश और राहुल पर तंज ने बढ़ाई तल्खी

बहस के दौरान सीएम योगी ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि देश में दो ‘नमूने’ हैं—एक दिल्ली में बैठते हैं और एक यूपी में। साथ ही विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए विपक्ष पर कटाक्ष किया गया।

सीएम योगी के इसी बयान को अखिलेश यादव ने राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ बताते हुए जोरदार पलटवार किया है। अब यह साफ हो गया है कि विधानसभा के भीतर शुरू हुआ यह विवाद आने वाले दिनों में सियासी बयानबाजी का बड़ा मुद्दा बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: KGMU लव जिहाद केस पर अपर्णा यादव का बड़ा हमला, बोलीं- सुधर जाओ वरना अंजाम तय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'यूपी में जानलेवा ठंड', CM योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
KGMU लव जिहाद केस पर अपर्णा यादव का बड़ा हमला, बोलीं- सुधर जाओ वरना अंजाम तय