
ISI agent arrest in UP: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने मुरादाबाद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी कर रहे एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामपुर जिले के टांडा निवासी शहजाद के रूप में हुई है।
शहजाद पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था और अवैध तस्करी के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। एटीएस ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया और फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस को यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारत-पाक सीमा पर अवैध सामानों की तस्करी में संलिप्त है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी सिर्फ तस्कर नहीं, बल्कि पाक खुफिया एजेंसी के लिए सक्रिय एजेंट है। शहजाद बीते कुछ वर्षों में कई बार पाकिस्तान गया था। अपनी यात्राओं की आड़ में वह आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में आया और देश के संवेदनशील सूचनाओं को लीक करने का काम करता रहा।
शहजाद पर यह भी आरोप है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच मसाले, कपड़े, कॉस्मेटिक उत्पाद और अन्य सामानों की अवैध तस्करी करता था। इसी गतिविधि की आड़ में उसने आईएसआई के संपर्क में आने का रास्ता बनाया।
जांच में सामने आया है कि शहजाद के आईएसआई एजेंट्स से घनिष्ठ संबंध हैं और वह लगातार उनसे संपर्क में था। एटीएस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, "यह गिरफ्तारी केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस नेटवर्क का पहला सिरा है जो भारत में बैठकर दुश्मन के इशारों पर काम कर रहा है।"
एजेंसियां अब शहजाद से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 60% पैसा आपका, बाकी सरकार देगी, UP की मातृभूमि योजना से आएगा क्रांति
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।