
Honey trap by Pakistani woman: वाराणसी की गलियों में घूमता वह सीधा-साधा नौजवान, मोहम्मद तुफैल, अब देशद्रोह के आरोप में एटीएस की गिरफ्त में है। यूपी एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जो राज सामने आ रहे हैं, वे न केवल चौंकाने वाले हैं, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी भी हैं। तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था और इस गद्दारी की डोर जुड़ती है एक पाकिस्तानी महिला नफीसा से, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है।
तुफैल का संबंध एक पाकिस्तानी महिला नफीसा से था। लेकिन यह कोई आम महिला नहीं थी – नफीसा का पति पाकिस्तानी आर्मी में अधिकारी है। अब तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक तुफैल को नफीसा ने ही बहलाया और भारत की संवेदनशील सूचनाएं जुटवानी शुरू कर दीं। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप के ज़रिए दोनों में लगातार बातचीत होती थी।
नफीसा ने तुफैल को फंसाने के लिए एक पूरी योजना के तहत भावनात्मक और धार्मिक संवादों का इस्तेमाल किया। वह अक्सर तुफैल से धर्म और भावनाओं से जुड़ी बातें करती, जिससे वह उसकी बातों में पूरी तरह उलझ गया। यही नहीं, धीरे-धीरे नफीसा ने उससे भारत की संवेदनशील जानकारियां हासिल करना शुरू कर दिया।
परिजनों के अनुसार, तुफैल धार्मिक आयोजनों में नियमित भागीदारी करता था। वह उर्स, जलसा, और तकरीरों में शिरकत करता था और मुफ्ती-मौलवियों के संपर्क में भी रहता था। उसका यह धार्मिक और सीधा-सादा स्वभाव ही लोगों की नजरों से उसे बचाता रहा।
तुफैल की गिरफ्तारी की खबर से उसका परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि तुफैल ऐसा कुछ कर सकता है। लेकिन एटीएस की जांच में मिले सबूतों ने शक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है।
नफीसा के मामले में अब सुरक्षा एजेंसियां और भी चौकन्ना हो गई हैं। उसकी पृष्ठभूमि और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि नफीसा के ज़रिए ही पाक खुफिया एजेंसी ने तुफैल को हनी ट्रैप में फंसाया और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कराया।
यह भी पढ़ें: DNA की रिपोर्ट से गरमाई सियासत: लखनऊ की सड़कों पर ब्रजेश पाठक के समर्थन में फिर लगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।