यूपी में बॉयफ्रेंड से मिल रही थी बेटी, पिता ने एक साथ कर दी दोनों की हत्या

Published : Jan 03, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : Jan 03, 2024, 11:03 AM IST
Love couple

सार

अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता और घरवालों पर खून सवार हो गया। उन्होंने आव देखा न ताव और बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी।

बदायूं. उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि उन दोनों का मिलना घरवालों को पसंद नहीं था। लेकिन बेटी और उसकी प्रेमी नहीं मान रहा था। ऐसे में मंगलवार अलसुबह जब बेटी उसके प्रेमी से मिल रही थी। तभी उसके पिता ने दोनों की हत्या कर दी।

दो साल से कर रहे थे प्रेम

घटना बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के परौली गांव की है। यहां 20 साल की लड़की नीतू और उसी की उम्र के लड़के सचिन के बीच करीब दो साल से अफेयर चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ही अनुसूचित जाति से हैं। लेकिन इसके बावजूद भी घरवालों को उनका संबंध पसंद नहीं था। घरवालों के मना करने के बावजूद भी वे एक दूसरे से मिलते थे।

घर की दहलीज पर मार डाला

घटना मंगलवार अलसुबह की है। जब उसका प्रेमी सचिन नीतू से मिलने उसके घर पहुंचा तो नीतू घर से दबे पांव बाहर निकली और अपने प्रेमी से मिलने लगी। इस पर घरवाले जाग गए और अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देख आग बबूला हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर पहले मारपीट की, तभी नीतू के पिता ने फावड़े से बेटी और प्रेमी को मार डाला। इसके बाद खुद फावड़ा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।

 

झूठी शान में मार डाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झूठी शान के चलते दोनों की हत्या कर दी है। दोनों लंबे समय से सम्पर्क में थे। सोमवार देर रात नीतू और उसका प्रेमी सचिन घर के बाहर दरवाजे पर ही बैठे थे। तभी घरवाले जाग गए, उन्होंने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान नीतू के पिता महेश ने फावड़ा मारकर दोनों ही हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिंदा दफनाने जा रहा था अपने ही 3 बच्चे… पड़ोसियों की सूचना ने टल गई बड़ी त्रासदी
शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद