क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान!

बागपत के एक डॉक्टर ने कर्ज से बचने के लिए खुद की मौत का नाटक रचा। उसने एक युवक की हत्या कर उसे अपनी कार में जला दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बागपत के यूनानी डॉक्टर मुबारिक ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए जो योजना बनाई, वह किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं। कर्ज के बोझ तले दबे मुबारिक ने अपनी मौत का नाटक रचने के लिए एक निर्दोष युवक की जान ले ली। इस साजिश के लिए उसने क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड को दस बार देखा। फिर अपनी ही कद-काठी के एक युवक को चुनकर उसे कार में जिंदा जला दिया।

साजिश की शुरुआत: पुरानी कार और एक प्लान

डॉक्टर ने एक महीने पहले 26,000 रुपये में पुरानी मारुति 800 खरीदी। प्लान इतना पक्का था कि उसने अपने जैसा दिखने वाला एक युवक, सोनू, ढूंढ निकाला। सोनू, जो डॉक्टर के बहनोई की फैक्टरी में काम करता था, उसकी कद-काठी मुबारिक से मेल खाती थी। सोनू से दोस्ती कर डॉक्टर ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।

Latest Videos

वारदात की रात: शराब, नशे की गोलियां और आग

22 दिसंबर की रात, डॉक्टर मुबारिक ने सोनू को ढाबे पर बुलाया। शराब और नशे की गोलियों से बेसुध करने के बाद, वह उसे नहर के पास ले गया। कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई और फरार हो गया। लेकिन योजना में एक चूक उसकी गिरफ्तारी का कारण बनी।

कर्ज और क्राइम पेट्रोल से मिली 'प्रेरणा'

मुबारिक ने दो कार, दो बाइक, और लाखों का लोन लिया था। कर्ज से बचने के लिए उसने खुद को मृत साबित करने का प्लान बनाया। क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड से यह खतरनाक आइडिया आया। उसने सोचा कि उसकी मौत साबित हो जाने के बाद बीमा और लोन के पैसे उसकी पत्नी को मिल जाएंगे।

पुलिस की जांच और गिरफ़्तारी

पुलिस ने घटनास्थल के 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्रवार को जब मुबारिक घटनास्थल पर जली कार देखने पहुंचा, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुबारिक की योजना थी कि उसकी मौत साबित हो जाने के बाद उसकी पत्नी बीमा और लोन की रकम से कर्ज चुका देगी। लेकिन उसकी खौफनाक साजिश ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें :

लखनऊ : जब अचानक Palassio Mall के बहार चलने लगी गोलियां! दहशत,देखें वायरल वीडियो

"हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे!" ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर!

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025