क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान!

Published : Dec 29, 2024, 03:36 PM IST
UP baghpat crime petrol serial inspired doctor sets man car fire for insurance

सार

बागपत के एक डॉक्टर ने कर्ज से बचने के लिए खुद की मौत का नाटक रचा। उसने एक युवक की हत्या कर उसे अपनी कार में जला दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बागपत के यूनानी डॉक्टर मुबारिक ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए जो योजना बनाई, वह किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं। कर्ज के बोझ तले दबे मुबारिक ने अपनी मौत का नाटक रचने के लिए एक निर्दोष युवक की जान ले ली। इस साजिश के लिए उसने क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड को दस बार देखा। फिर अपनी ही कद-काठी के एक युवक को चुनकर उसे कार में जिंदा जला दिया।

साजिश की शुरुआत: पुरानी कार और एक प्लान

डॉक्टर ने एक महीने पहले 26,000 रुपये में पुरानी मारुति 800 खरीदी। प्लान इतना पक्का था कि उसने अपने जैसा दिखने वाला एक युवक, सोनू, ढूंढ निकाला। सोनू, जो डॉक्टर के बहनोई की फैक्टरी में काम करता था, उसकी कद-काठी मुबारिक से मेल खाती थी। सोनू से दोस्ती कर डॉक्टर ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।

वारदात की रात: शराब, नशे की गोलियां और आग

22 दिसंबर की रात, डॉक्टर मुबारिक ने सोनू को ढाबे पर बुलाया। शराब और नशे की गोलियों से बेसुध करने के बाद, वह उसे नहर के पास ले गया। कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई और फरार हो गया। लेकिन योजना में एक चूक उसकी गिरफ्तारी का कारण बनी।

कर्ज और क्राइम पेट्रोल से मिली 'प्रेरणा'

मुबारिक ने दो कार, दो बाइक, और लाखों का लोन लिया था। कर्ज से बचने के लिए उसने खुद को मृत साबित करने का प्लान बनाया। क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड से यह खतरनाक आइडिया आया। उसने सोचा कि उसकी मौत साबित हो जाने के बाद बीमा और लोन के पैसे उसकी पत्नी को मिल जाएंगे।

पुलिस की जांच और गिरफ़्तारी

पुलिस ने घटनास्थल के 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्रवार को जब मुबारिक घटनास्थल पर जली कार देखने पहुंचा, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुबारिक की योजना थी कि उसकी मौत साबित हो जाने के बाद उसकी पत्नी बीमा और लोन की रकम से कर्ज चुका देगी। लेकिन उसकी खौफनाक साजिश ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें :

लखनऊ : जब अचानक Palassio Mall के बहार चलने लगी गोलियां! दहशत,देखें वायरल वीडियो

"हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे!" ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन