बहराइच कांड में नया खुलासा: रामगोपाल की हत्या का आरोपी अब्दुल हामिद नेपाल में..

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद परिवार समेत नेपाल भाग गया है। पुलिस की सख्त कार्रवाई और आरोपी के राजनीतिक कनेक्शन की जांच जारी है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 16, 2024 4:31 AM IST

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि युवक रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद अपने परिवार के साथ नेपाल भाग गया है और वहां अपने रिश्तेदारों के घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने इस इनपुट के आधार पर अब सख्त कार्रवाई की योजना तैयार कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने यह भी खोज निकाला है कि रामगोपाल को लाईसेंसी बंदूक से गोली मारी गई थी।

एक भी नामजद आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस

Latest Videos

13 अक्तूबर को बहराइच के महसी क्षेत्र में हुई इस घटना में 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद ने अपनी लाइसेंस सिंगल बैरल बंदूक से रामगोपाल मिश्रा के सीने में गोली मारी थी। इसके बाद कई अन्य आरोपियों ने भी उस पर हमला किया था। पुलिस ने अब्दुल हामिद के साथ उसके बेटे सरफराज उर्फ रिंकू, फहीम, राजा उर्फ साहिर, ननकऊ, मारुफ और अन्य 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। हालांकि अभी एक भी नामजद आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।

रामगोपाल को पहले मारी गोली, फिर अन्य ने किया हमला

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में पता चला कि रामगोपाल ने पहले छत पर झंडा लगाया और फिर पीछे सीढ़ी के पास पहुंचा। उसी दौरान उस पर अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंस बंदूक से गोली दाग दी। पूरे शरीर में छर्रे लगे। रामगोपाल खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। इसके बाद उस पर सभी आरोपी टूट पड़े। धारदार हथियार से वार कर बर्बरता की गई। रामगोपाल के भाई और उसके साथी उसको मरणासन्न हालत में वहां से बाहर निकाल रहे थे, तब भी आरोपी उस पर पथराव और फायरिंग कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की जानकारी जुटाकर उसके कैंसिललेशन की रिपोर्ट भेजी है।

घटना के बाद ही मौके से भाग निकले आरोपी

घटना के समय मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद थी, जिसमें पुलिस भी शामिल थी, फिर भी आरोपी वहां से भाग निकले। इस बीच यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद एक बड़े क्षेत्रीय राजनीतिक नेता का रिश्तेदार है, जिससे उसे संरक्षण मिला हुआ था। पुलिस अब आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगालकर उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

दो दिन तक जला था बहराइच

इस घटना के बाद बहराइच में दो दिन तक तनाव रहा, लेकिन अब स्थिति शांत है। पुलिस और पीएसी पूरे शहर में तैनात हैं और इंटरनेट सेवाएं एहतियातन बंद रखी गई हैं।

 

ये भी पढ़ें...

सीएम योगी से मुलाकात में बहे आंसू: राम गोपाल मिश्र की पत्नी ने सुनाई खौफनाक घटना

महाकुंभ में पहली बार पुलिसवालों के लिए लागू होगा ये ऑनलाइन सिस्टम्, जानें डिटेल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
मिल गया हरियाणा का CM, Amit Shah के दिल में समा गए Nayab Singh Saini - Watch Video
रिटायर्ड जूनि. ऑडिटर के घर रेड, 90 करोड़ की संपत्ति-लग्जरी गाड़ियां और भी बहुत कुछ...
शरद पूर्णिमा की रात जरूर करना चाहिए एक काम, बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा!
SCO Summit 2024: एस जयशंकर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान को सुना डाला