सार

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से सीएम योगी ने मुलाकात की। मां, पत्नी और पिता की दर्द भरी दास्तान सुनकर सीएम ने न्याय का आश्वासन दिया। जानिए पूरी घटना का विवरण।

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हालिया हिंसा के शिकार राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस भावुक क्षण में राम गोपाल के पिता कैलाश नाथ, मां मुन्नी देवी और पत्नी रोली मिश्रा की आंखों में आंसू थे। मां ने कहा कि हमारा सब कुछ छिन गया है। मेरे बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया।

पत्नी रोली ने मुख्यमंत्री से कहा, 'हमें न्याय चाहिए'

राम गोपाल की पत्नी रोली ने घूंघट डाले सीएम के सामने रोते हुए कहा कि मेरी दुनिया उजड़ गई है। मुझे न्याय चाहिए। पिता कैलाश नाथ भी अपने 22 वर्षीय बेटे की हत्या का जिक्र करते हुए रो पड़े और अपने आंसू पोंछते नजर आए।

मुख्यमंत्री ने दिया पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्वासन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सबकी बातें सुनकर कहा कि आपकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और न्याय दिलाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दोषियों को सख्त सजा दिलाने का वादा किया और अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता के निर्देश दिए।

महज पौने तीन महीने पहले हुई थी राम गोपाल व रोली की शादी

बता दें राम गोपाल की पत्नी रोली ने बताया कि उनकी शादी केवल 85 दिन पहले हुई थी। उन्होंने घटना के दिन का वर्णन करते हुए बताया कि भंडारे के दौरान जब उसके पति राम गोपाल खाना बना रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन्हें बुलाया। उन्होंने जिद की और बाहर चले गए। शाम को हमें बताया गया कि उन्हें गोली लगी है। अस्पताल पहुंचने पर उनकी हालत बेहद खराब थी और उनके शरीर पर कई जख्म थे।

बहराइच हिंसा का आज तीसरा दिन

बहराइच में हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है। घटना से जुड़े 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन इन घरों में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। इस स्थिति में, राम गोपाल के परिवार की न्याय की मांग और प्रशासन के जवाबदेही की दिशा में कदम उठाना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

 

ये भी पढ़ें...

कौन था 22 साल का राम गोपाल, जिसकी मौत के बाद जल उठा बहराइच

एक डीजे से कैसे जल उठा बहराइच, 10 प्वाइंट में जानिए पूरी कहानी