आर्डर किया था VEG Pizza, Dominos ने भेज दिया NON VEG! बवाल हो गया!

बरेली में एक ब्राह्मण युवक को शाकाहारी पिज्जा के बजाय मांसाहारी पिज्जा दे दिया गया, जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। युवक ने वीडियो शेयर कर पिज्जा शॉप की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।

बरेली | एक शाकाहारी ब्राह्मण युवक को मांसाहारी पिज्जा देने का मामला सामने आया है, जिससे उसकी धार्मिक आस्था और भावनाएं आहत हो गईं। शनिवार को युवक लखन शर्मा ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और पिज्जा शॉप के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि पिज्जा शॉप के कर्मचारियों की गलती के कारण उनका धार्मिक विश्वास और भावनाएं प्रभावित हुईं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

लखन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को उन्होंने नगर स्थित डोमिनोज़ पिज्जा शॉप से शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर दिया था। कुछ समय बाद, कर्मचारियों ने उन्हें शाकाहारी पिज्जा का डिब्बा दिया, लेकिन पिज्जा का स्वाद अटपटा लगा। जब उन्होंने पिज्जा की पर्तें हटाई तो पता चला कि पिज्जा मांसाहारी था। इस पर उन्होंने कर्मचारियों से शिकायत की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि गलती से मांसाहारी पिज्जा दिया गया था, क्योंकि दो पिज्जा एक साथ ऑर्डर किए गए थे।

Latest Videos

विरोध और कंपनी से शिकायत

लखन शर्मा ने कंपनी को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन कंपनी की ओर से यह जवाब मिला कि पिज्जा शॉप के कर्मचारी उनसे बात कर समाधान निकालेंगे। शर्मा का कहना था कि उन्हें समाधान नहीं, बल्कि सुधार चाहिए ताकि भविष्य में किसी अन्य शाकाहारी को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

इस पूरे मामले में, इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पिज्जा शॉप के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाने का वीडियो प्राप्त हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां भेजा था, लेकिन लखन शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्होंने सुधार की बात की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जांच

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि अगर शिकायतकर्ता की ओर से शिकायती पत्र दिया जाता है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भेजकर जांच की जाएगी। फिलहाल, उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी उनके पास नहीं है। यह पहला मामला नहीं है, जब पिज्जा की कंपनी को वेज पिज्जा के बदले नॉनवेज पिज्जा देने पर हर्जाना भरना पड़ा हो। इससे पहले, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक नामी पिज्जा कंपनी पर नौ लाख 65 हजार 918 रुपये का हर्जाना लगाया था, क्योंकि इस गलती के कारण उपभोक्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।

यह भी पढ़ें : 

बंद कमरे में महिला के साथ सिपाही कर रहा था गंदी हरकत! पिटाई, फिर गिरी गाज

अरशद को लेकर बड़ा खुलासा, मां-बहन संग करता था ये काम, पत्नी की कर दी थी ये हालत

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार