यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान

Published : Dec 11, 2025, 11:43 PM IST
UP BJP New President

सार

UP BJP New President Name: यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर लिया गया है और इसका औपचारिक ऐलान 14 दिसंबर को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। पीएम मोदी और भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात के बाद कई संभावित नामों पर चर्चा तेज है। 

UP BJP New President: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलें अब खत्म होने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली में हुई अहम बैठक में नया नाम चुन लिया है। सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है, जो रविवार, 14 दिसंबर को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। पार्टी ने सभी प्रांतीय परिषद सदस्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे 12 दिसंबर तक लखनऊ पहुंच जाएं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि नया प्रदेश अध्यक्ष या तो ओबीसी कैटेगरी से होगा या ब्राह्मण चेहरे को यह जिम्मेदारी मिलेगी।

PM मोदी से भूपेंद्र चौधरी की लंबी मुलाकात

मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तीन दिनों से दिल्ली में डटे हुए हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की मौजूदा राजनीति और आने वाले चुनावी समीकरणों पर विस्तार से चर्चा हुई। चौधरी ने पीएम का धन्यवाद भी किया कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कौन-कौन है?

ओबीसी वर्ग से संभावित चेहरे

पंकज चौधरी (केंद्रीय मंत्री)

केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री)

स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री)

साध्वी निरंजन ज्योति (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

धर्मपाल सिंह (पशुधन मंत्री)

बाबूराम निषाद (राज्यसभा सदस्य)

ब्राह्मण वर्ग से संभावित उम्मीदवार

डॉ. दिनेश शर्मा (राज्यसभा सदस्य, पूर्व डिप्टी सीएम)

ब्रजेश पाठक (उप-मुख्यमंत्री)

हरीश द्विवेदी (पूर्व सांसद)

यूपी बीजेपी अध्यक्ष कैसे चुना जाएगा?

प्रदेश के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि नामांकन शनिवार दोपहर 1-2 बजे के बीच कराया जाएगा। अगर मतदान की जरूरत पड़ी तो 84 संगठनात्मक जिलों के 380 से ज्यादा प्रांतीय परिषद सदस्य वोट डालेंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी नेतृत्व पहले ही नाम तय कर चुका है, इसलिए माना जा रहा है कि चुनाव निर्विरोध ही होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल परिषद की बैठक में नाम पेश करेंगे, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ या दूसरे नेता समर्थन करेंगे, फिर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

खरमास से पहले नाम का ऐलान

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति 15 जनवरी 2025 को होनी थी, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव उपचुनाव और फिर बिहार चुनाव की वजह से फैसला अटकता चला गया। अब 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है, इसलिए उससे पहले ही 14 दिसंबर, रविवार को नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द