योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना यूपी बजट 2023 को विधानमंडल में पेश करेंगे। इस बजट से युवा, किसान और महिलाओं को खास उम्मीदें है। बजट में विकास कार्यों को लेकर कई ऐलान हो सकते हैं।
लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। इस बजट के सात लाख करोड़ रुपए के आसपास होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए जा रहे इस बजट से युवाओं, किसानों, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई उम्मीदें हैं। इसी के साथ सरकार इस में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, रोजगार, शिक्षा को लेकर खासा ध्यान देगी। माना जा रहा है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर भी इस बजट में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
कई मंडलों के लिए हो सकता है विशेष ऐलान
बजट में हर मंडल में एक राज्य विवि खोलने के लक्ष्य को पूरा करने की झलक भी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ प्रदेश के कई हिस्से जैसे मिर्जापुर, देवीपाटन, मुरादाबाद मंडल को लेकर विशेष घोषणाएं भी संभव हैं। सरकार अगले वित्त वर्ष में पीएम श्रीयोजना को जोरों-शोरों से लागू करेगी। माना जा रहा है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना किए जाने को लेलकर बजट में 500 करोड़ दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ पुलिस की चौकसी को और बढ़ाने, पुलों का जाल बिछाने को लेकर भी कई बड़ी घोषणा संभव हैं।
लाभार्थीपरक योजनाओं पर दिया जाएगा ध्यान
माना जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्ररकूट को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान हो सकता है। इसी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निम्माण को लेकर भी बजट में होने वाली घोषणाओं के बाद निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। पेंशन, दिव्यांग सशक्तिकरण, राशन समेत अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए जाने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि किसानों के लिए सब्सिडी अनुदान बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि करने आदि को लेकर बजट में अहम हिस्सा हो सकता है।