Uttar Pradesh budget airport development: यूपी बजट में एयर कनेक्टिविटी पर ज़ोर। ललितपुर हवाई पट्टी बनेगा एयरपोर्ट, वाराणसी, अलीगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का होगा विस्तार। 4 से बढ़कर 16 हुए एयरपोर्ट।
UP Budget For Airports 2025 : यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट गुरुवार को पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों के लिए यह महज एक सपना था, लेकिन योगी सरकार ने इसे हकीकत में बदल दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा—
"लोग यहाँ ख्वाब दिखाते हैं अक्सर,
हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने।"
यह भी पढ़ें: UP Budget: ₹8 लाख करोड़ का खोला खजाना, AI सिटी समेत नई योजनाओं पर दिया जोर
यूपी सरकार ने ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। साथ ही, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का विकास और आगरा एयरपोर्ट पर नई सिविल एवं अन्य सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।
वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ 4 एयरपोर्ट ऑपरेशनल थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है। यूपी में वर्तमान में 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक्टिव हैं, और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यह संख्या 5 हो जाएगी। घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अब यूपी सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार पर भी जोर दे रही है। प्रदेश में तेजी से एयर कनेक्टिविटी को विकसित किया जा रहा है, जिससे विदेशों के लिए सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। योगी सरकार का यह कदम न केवल उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार के अवसर भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें : यूपी बजट 2025 : UP में छात्रों की मौज ही मौज! अब टैबलेट के साथ योगी सरकार देगी स्कूटी भी!