बजट पेश करने से पहले जब सीएम योगी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य मंत्रीगण मीडिया के सामने आए तो उस समय हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यहां पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने फोटो में सीएम के साथ आने के लिए मंत्रियों के साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि इस बीच सीएम के साथ मौजूद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने उन्हें कुछ कहा और इसके बाद सभी लोग वापस सदन में चले गए।