यूपी बजट सत्र 2023: विरोध और नारेबाजी के बीच मंगलवार तक स्थगित हुआ सदन, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, देखें Photos
विधानसभा के यूपी बजट सत्र 2023 के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पूरा किया। वहीं विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दे पर सरकार को घेरा।
Contributor Asianet | Published : Feb 20, 2023 12:44 PM IST / Updated: Feb 21 2023, 02:16 PM IST
यूपी विधानसभा के बजट सत्र की 20 फरवरी से शुरूआत हुई। बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। सत्र की शुरूआत होते ही शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरूकर दिया।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा और आऱएलडी विधायक 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगाए हुए वेल पर आ गए। हालांकि राज्यपाल ने हंगामे के बीच अभिभाषण जारी रखा। बता दें कि राज्यपाल ने 1 घंटे 1 मिनट में अभिभाषण पूरा किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसी के साथ ही अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर लेकर घूमने वाले उम्मीद करते हैं कि इंवेस्टमेंट आएगा।
अभिभाषण पूरा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए परिषद की कार्यवाही स्थगित कर दी।
सीएम योगी ने विधानसभा परिसर में कहा कि वह चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले। सदन में सभी मुद्दों और सभी विषयों पर चर्चा की जाए। सीएम ने कहा कि किसी भी तरह का हंगामा किया जाना उचित नहीं है।
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य भी विधानसभा पहुंचे। लेकिन वह विधायकों के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान का जवाब सदन में देगें।