मेरठ के ऐतिहासिक मंदिर में महाशिवरात्रि पर होगी ATS की पैनी नजर, ड्रोन और CCTV कैमरे की कड़ी निगरानी में होगा जलाभिषेक, देखें Photos

मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर के आसपास के लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इसके लिए मंदिर के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।

Contributor Asianet | Published : Feb 17, 2023 11:23 AM IST
16

यूपी के मेरठ में स्थित औघड़नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक किया जाएगा। बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के एक तरफ एटीएस, आरएएफ और पीएसी की तैनाती की जा रही है। वहीं दूसरी ओर 3 CO और 10 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मंदिर और आसपास आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। 

26

बता दें कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते कांवड़ियों के साथ ही अन्य श्रद्धालु भी सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचेंगे। एसपी सिटी पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर हर ओर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। जिससे कि श्रद्धालु सिर्फ पैदल ही आगे जा सकेंगे।

36

इसके अलावा इंटेलीजेंस की टीम भी अलर्ट कर दिया गया है। ड्रोन की मदद से औघड़नाथ मंदिर की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 2 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ, 3 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 4 थाना प्रभारी, 25 दरोगा, 150 सिपाही, 50 महिला सिपाही सादे कपड़ों में मंदिर के आसपास मौजूद रहेंगे।

46

सुबह 4 बजे से चलने वाली यह ड्यूटी रात में मंदिर बंद होने तक दो शिफ्टों में चलेगी। इस दौरान एटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद होगी। महाशिवरात्रि पर्व के चलते शहर में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में रूट डायवर्जन किया जाएगा।

56

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि महाशिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में सुरक्षा के चलते आरएएफ और पीएसी की कंपनी मिल गई है। इसके अलावा अन्य शिवालयों पर थाने का फोर्स मौजूद रहेगा। एकेडमी वाली रोड पर औघड़नाथ मंदिर तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

66

वहीं हनुमान चौक की ओर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को नैंसी चौराहे पर ही रोक दिया जाएगा। यहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही औघड़नाथ मंदिर परिसर में भेजा जाएगा। साथ ही भूसामंडी की ओर से आने वाले वाहनों को पाइन पार्क के पास रोका जाएगा। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से डिवाइडर लगाए गए हैं।


MBBS की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, प्रबंधन ने कहा- कई दिनों से परेशान थी युवती

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos