यूपी बजट सत्र 2023: जातीय जनगणना को लेकर हंगामा, सूर्य प्रताप शाही बोले- हम उप्र को रिवर्स बिहार की ओर नहीं पहुंचाना चाहते

बजट सत्र के दौरान विधानसभा में जातीय जनगणना को लेकर हंगामा देखने को मिला। इस बीच मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हम यूपी को रिवर्स बिहार की ओर नहीं ले जाना चाहते। यूपी बहुत आगे निकल चुका है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी और आरएलडी विधायकों ने शिवपाल यादव की अगुवाई में जमकर हंगामा किया। सपा विधायकों के द्वारा जातीय जनगणना की मांग की जा रही है। यह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायक वेल तक पहुंच गए। उनके द्वारा कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।

हंगामे के बीच कार्यवाही को कुछ देर के लिए करना पड़ा स्थगित

Latest Videos

इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायकों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद तकरीबन 11 बजकर 35 मिनट पर सदन की कार्यावाही को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 12:20 पर कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। वहीं मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के द्वारा कहा गया कि सीएम योगी ने 2022 में विधायकों की धनराशि को 5 करोड़ किए जाने का ऐलान किया था। हालांकि अभी तक यह तीन करोड़ ही है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सीएम ने धनराशि को 3 करोड़ से 5 करोड़ करने का ऐलान किया था हालांकि यह नहीं जानकारी दी गई थी कि यह कब से होगी। इसी के बाद सपा और आरएलडी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

बजट सत्र की शुरुआत से ही जारी है हंगामा

जातीय जनगणना के सवाल पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जवाब देते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार के हाथ में है। यूपी अब बहुत आगे निकल चुका है। हम यूपी को रिवर्स बिहार की ओर नहीं ले जाना चाहते हैं। बिहार में चारा खाने का काम होता है, हम उस ओर यूपी को नहीं ले जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत से ही हंगामे के आसार जताए जा रहे थे। यूपी बजट सत्र 20023 के पहले दिन ही राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायक धऱने पर बैठ गए थे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया था और राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए थे। इसके बाद बजट सत्र के चौथे दिन फिर वही हंगामा देखने को मिला। ज्ञात हो कि योगी सरकार की ओऱ से दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट भी बुधवार को पेश किया गया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की ओऱ से 6 लाख 90 हजार हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है।

यूपी जल्द ही बनेगा 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य, जेवर एयरपोर्ट में होंगे 5 रनवे

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग