सावधान! आटा नहीं ज़हर खा रहे हैं आप, आटे में खड़िया भूसी मिलावट का भंडाफोड़

Published : Jan 10, 2025, 02:41 PM IST
 Bulandshahr adulterated flour ata selkhadi husk revealed food safety action know more

सार

बुलंदशहर में मिलावटी आटे का बड़ा कारोबार पकड़ा गया! दिल्ली-एनसीआर में हो रही थी सप्लाई, 200 कुंटल मिलावटी आटा ज़ब्त। बिना लाइसेंस का 44 करोड़ का मिल्क पाउडर भी बरामद।

उत्तरप्रदेश | सावधान हो जाइए कहीं ऐसा न हो की अपने घर में आप जो आटा सुद्ध समझ कर खा रहें हैं और अपने बच्चों को खिला रहें हैं वो मिलावटी हो! और आपको लेने के देने पड़ जाए! खाने-पीने के सामान में मिलावट इतनी बढ़ गई है की आए दिन मिलावटखोरी के मामले सामने आ ही जाते हैं। हाल ही में बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मिलावट खोरों ने आटा तक नहीं छोड़ा।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बुलंदशहर में खाद्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी आटे के कारोबार का पर्दाफाश किया है। यह मिलावटी आटा दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई हो रहा था और बड़े पैमाने पर इसे तैयार किया जा रहा था। स्याना के बिरौली स्थित इशिया फ्लोर मिल पर हुई छापेमारी में 200 कुंटल मिलावटी आटा और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। वहीं, एक अन्य छापेमारी में 44 करोड़ रुपये के बिना लाइसेंस के मिल्क पाउडर का भी भंडाफोड़ हुआ है।

मिलावटी आटे की सप्लाई पर रोक!

खाद्य विभाग ने स्याना के इशिया फ्लोर मिल में छापेमारी कर 90 क्विंटल सेलखड़ी, भूसी, चॉक मिट्टी और 200 कुंटल मिलावटी आटा बरामद किया। जानकारी के अनुसार, आटे में मिलाने के लिए सेलखड़ी और भूसी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस आटे को मेरठ और दिल्ली के आसपास के जनपदों में बेचा जा रहा था। फ्लोर मिल के मालिक ध्रुव शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके बेटे शान्तनु शर्मा पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : सीएम योगी ने संतों का किया शानदार स्वागत, देखें फोटोज

बिना लाइसेंस का मिल्क पाउडर भी पकड़ा गया

खाद्य विभाग ने स्याना क्षेत्र के एक गोदाम पर भी छापेमारी की, जहां बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में मिल्क पाउडर रखा हुआ था। विभाग ने 45,000 बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 44 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह मिल्क पाउडर बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा था और इसके लिए कोई लाइसेंस भी नहीं था।

कड़ी कार्रवाई की जा रही है

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने इन छापेमारियों के बाद सभी अवैध सामग्रियों को जब्त कर लिया है और जांच जारी है। विभाग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाई जा सके और उपभोक्ताओं को सुरक्षित आहार मिल सके।

यह भी पढ़ें : गजब! नेपाल से साइकिल पर महाकुंभ पहुंचे यह बाबा, हैरान कर देगी इनकी कहानी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू