जौनपुर हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत-15 घायल, CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Published : May 30, 2025, 02:27 PM IST
Bus accident

सार

UP Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में एक दर्दनाक बस हादसे ने चार लोगों की जान ले ली और 15 को घायल कर दिया। लखौवा गांव में अनियंत्रित होकर बस पलट गई। पुलिस जांच में जुटी है।

जौनपुर (एएनआई): जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखौवा गांव में एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह निजी यात्री बस इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के अनुसार, “जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा में यात्रियों से भरी एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।” घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के असली कारण का पता लगाया जा सके। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 (एएनआई)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक