UP कैबिनेट बैठक: भारतीय महिला टीम के जज़्बे की सराहना और दिल्ली हमले पर गहरी संवेदना

Published : Nov 14, 2025, 04:03 PM IST
UP Cabinet meeting india women world cup winner delhi blast

सार

यूपी कैबिनेट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्वकप जीत पर बधाई दी और उनके अनुशासन व प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही दिल्ली में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए शहीदों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्वकप में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी गई। कैबिनेट ने खिलाड़ियों के जज़्बे, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम ने देश का मान बढ़ाया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है और देश की युवा बेटियों के लिए बड़ी प्रेरणा है।

दिल्ली में आतंकी घटना की निंदा और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना

कैबिनेट बैठक में दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की गई। सरकार ने कहा कि यह हमला देश की शांति और सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट ने इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान