चंदौली, उत्तर प्रदेश | एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और गांव के युवक के अवैध संबंधों से तंग आकर खौ़फनाक कदम उठाया। बलुआ थाना क्षेत्र के वंशीपुर नहर में 16 दिसंबर को मिले शव का राज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मुन्ना यादव की हत्या उसके ही गांव के राकेश यादव ने की थी, और हत्या की वजह थी पत्नी के साथ मुन्ना का आपत्तिजनक संबंध।
एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राकेश यादव ने मुन्ना यादव की हत्या करने का अपराध कबूल किया है। राकेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने एक महीने पहले अपनी पत्नी को मुन्ना के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसके बाद उसने मुन्ना और अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उनका मिलना-जुलना जारी रहा, जिससे राकेश को समाज में अपनी परिवार की प्रतिष्ठा पर खतरा नजर आया।
कुछ दिनों पहले राकेश को पता चला कि मुन्ना और उसकी पत्नी के बीच संबंधों के कारण परिवार की बदनामी हो रही है। इस पर उसने मुन्ना को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। मुन्ना की पत्नी पूजा के हाल ही में एक लड़की को जन्म देने के बाद राकेश ने उसे एक बहाने से बुलाकर शराब पिलाने का प्लान बनाया। 16 दिसंबर को मुन्ना को पार्टी देने के बहाने राकेश ने अपनी दुकान पर बुलाया और फिर चाकू से हत्या की साजिश रच डाली।
राकेश ने मुन्ना को शराब पिलाने के बाद, नशे में चूर होने पर चाकू से कई वार किए। शराब के नशे में मुन्ना को बार-बार चाकू घोंपते हुए उसने उसके पेट और गले पर कई बार वार किए। जब तक मुन्ना की मौत नहीं हो गई, तब तक राकेश ने लगातार वार किया। चाकू की मुठिया टूटने के बाद राकेश ने मुन्ना को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े :
संभल में कुछ बड़ा होने वाला है? जुम्मे की नमाज़ से पहले, भारी पुलिस बल तैनात
लखनऊ: मां ने छोड़ा कोचिंग,पर घर नहीं लौटी,कक्षा 4 की छात्रा बदहवास हालत में मिली