संभल में कुछ बड़ा होने वाला है? जुम्मे की नमाज़ से पहले, भारी पुलिस बल तैनात

Published : Dec 20, 2024, 11:38 AM IST
Sambhal mosque

सार

संभल में शाही जामा मस्जिद के पास शिव मंदिर मिलने से तनाव। कार्बन डेटिंग और जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा बढ़ी। प्रशासन अलर्ट, क्या है आगे की रणनीति?

संभल | उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों सांप्रदायिक तनाव का सामना कर रहा है। यह तनाव शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू समुदाय द्वारा किए गए दावों और मुस्लिम इलाकों में लगातार मंदिरों के मिलने से बढ़ा है। हाल ही में जिले के खग्गू सराय इलाके में भगवान शिव का एक मंदिर मिला, जो शाही जामा मस्जिद से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, पास के इलाके में राधा-कृष्ण का मंदिर भी पाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

आज यानी शुक्रवार को इस संवेदनशील मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम न हो इस लिए सुरक्ष बढ़ा दी गई है। एक ओर जहां एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की टीम खग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर की कार्बन डेटिंग करेगी, वहीं दूसरी ओर शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इन दोनों घटनाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

पिछले हफ्ते बढ़ गया था तनाव, अब पुलिस तैयार

पिछले हफ्ते जुमे के दिन शाही जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे, जिससे तनाव बढ़ गया था। इस बार पुलिस प्रशासन नमाजियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, एएसआई की टीम शनिवार को शाही जामा मस्जिद भी जा सकती है, जिसे फिलहाल एएसआई के संरक्षण में रखा गया है। हालांकि, अभी तक एएसआई की टीम के मस्जिद में पहुंचने का कोई निश्चित समय नहीं दिया गया है।

संभलेश्वर मंदिर का उद्घाटन

खग्गू सराय में हाल ही में बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान एक बंद घर में भगवान शिव का मंदिर पाया। प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मंदिर की सफाई करवाई और पूजा-अर्चना शुरू कर दी। मंदिर का नाम अब "संभलेश्वर मंदिर" रखा गया है। मंदिर को लेकर स्थानीय लोग अलग-अलग दावे कर रहे थे, लेकिन अब यहां नियमित पूजा होने लगी है।

यह भी पढ़े :

सड़क पर ड्रामा, 35 सेकंड का वीडियो और यूट्यूबर राजवीर की गिरफ्तारी!

लखनऊ: मां ने छोड़ा कोचिंग, पर घर नहीं लौटी, 4 की छात्रा बदहवास हालत में मिली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ