सार
नोएडा | सोशल मीडिया की चमकदार दुनिया में लाखों फॉलोअर्स होना बड़ी बात है, लेकिन जब ये चमक गलत वजहों से चर्चा में आए, तो अंजाम जेल की सलाखों तक पहुंच सकता है। यही हुआ मशहूर फिटनेस ट्रेनर और यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया के साथ, जिन्हें नोएडा पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया।
राजवीर सिसोदिया, जो "राजवीर फिटनेस सीरीज" नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर फिटनेस की टिप्स देकर 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का दिल जीत चुके हैं, अब अपनी हरकतों के कारण विवादों में हैं। मामला बुधवार का है, जब राजवीर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जा रहे थे। रास्ते में पर्थला फ्लाईओवर पर उनकी कार से दूसरी कार की हल्की टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
दूसरी कार में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा निवासी सतेंद्र जा रहे थे। मामूली टक्कर के बाद राजवीर ने सतेंद्र की कार को ओवरटेक कर रुकवाया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट का 35 सेकंड का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली फेज-3 में राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि राजवीर ने पूछताछ में कहा कि टक्कर मारने वाले को माफी मांगनी चाहिए थी। गुस्से में उन्होंने अपना आपा खो दिया और मारपीट कर दी।
यह भी पढ़े :
नहीं बचेगी अतुल सुभाष पर हसने वाली जज रीता कौशिक?, नितिका के भाई ने किए खुलासे!
वाराणसी : मुस्लिम इलाके में मंदिर की कहानी: 70 साल से बंद मंदिर पर हंगामा!