
CNG price hike Uttar Pradesh: पहले घरेलू गैस सिलेंडर ने जेब हल्की की, अब सीएनजी (CNG) ने आम आदमी की सांसें और टाइट कर दी हैं। पेट्रोल-डीज़ल की मार से बचने के लिए जिन लोगों ने सीएनजी को विकल्प चुना था, अब वो भी महंगाई के शिकार बनते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में CNG के रेट्स में इज़ाफा किया गया है, जो बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं।
ग्रीन गैस लिमिटेड ने लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में CNG की नई कीमतें लागू की हैं।
सीएनजी के साथ-साथ अब घरेलू PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) भी जेब पर भारी पड़ रही है।
गैस का कोटा कम होने और लागत बढ़ने की वजह से ये फैसला लिया गया है।
राजधानी लखनऊ की सड़कों पर करीब 60 हजार से ज्यादा CNG वाहन दौड़ते हैं, जिनमें स्कूली बसें, निजी कारें और कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं। आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर जैसे शहरों में भी बड़ी संख्या में लोग CNG व्हीकल्स पर निर्भर हैं। ऐसे में कीमतें बढ़ने से आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इंजीनियर से अयोध्या के DM तक का सफर, कौन हैं IAS निखिल फुंडे?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।