सार
IAS Nikhil Tikaram Funde: उत्तर प्रदेश में 16 आईएएस अफसरों के तबादले हुए, जिसमें अयोध्या के नए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की नियुक्ति चर्चा का विषय है।
Who is Ayodhya New DM: उत्तर प्रदेश की सत्ता में बैठी योगी सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार देर शाम 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है अयोध्या के नए डीएम की। चंद्र विजय सिंह को हटाकर उनकी जगह IAS निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या की कमान सौंपी गई है। सोशल मीडिया से लेकर नौकरशाही हलकों तक, हर कोई जानना चाहता है – कौन हैं निखिल टीकाराम फुंडे?
निखिल टीकाराम फुंडे: महाराष्ट्र से यूपी तक का प्रशासनिक सफर
आईएएस निखिल फुंडे का जन्म 22 अप्रैल 1989 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और 2014 में UPSC परीक्षा पास कर ली। उसी साल 1 सितंबर से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई।
झांसी से लेकर आगरा तक, हर पोस्ट पर निभाई जिम्मेदारी
- उनकी पहली पोस्टिंग झांसी में बतौर असिस्टेंट मजिस्ट्रेट हुई।
- इसके बाद वह महौबा, बलिया, झांसी (सीडीओ), और फिर आगरा नगर आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे।
- जुलाई 2022 में उन्हें चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया, जहां उन्होंने प्रशासनिक सूझबूझ और विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए पहचान बनाई।
क्यों हटे चंद्र विजय सिंह?
2012 बैच के IAS अधिकारी चंद्र विजय सिंह को अयोध्या से हटाया गया है। इससे पहले वे सोनभद्र और फिरोजाबाद के डीएम रह चुके हैं। झांसी में मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर भी उन्होंने काम किया है। सपा के मिल्कीपुर उपचुनाव हारने के बाद विपक्ष ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
अयोध्या को मिला नया नेतृत्व, नए तेवर
अयोध्या जैसे संवेदनशील और तेजी से बदलते शहर के लिए एक युवा, टेक्नोक्रेट और अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति योगी सरकार के बड़े फैसले की ओर इशारा करती है। उम्मीद की जा रही है कि निखिल टीकाराम फुंडे के आने से अयोध्या में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी।
यह भी पढ़ें: नवाबी ठाठ या आलसीपन की हद? देखें जब 500 मीटर दूर से CD मंगाने के लिए बुलाया गया PORTER