
lucknow covid cases : राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह आई कोविड रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को सतर्क कर दिया है। दो नए केस सामने आए हैं, एक 35 वर्षीय गर्भवती महिला और दूसरा 41 वर्षीय बैंककर्मी। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, जबकि बैंककर्मी हाल ही में हैदराबाद से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें अलग-अलग आइसोलेशन व्यवस्था में रखा गया है।
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कुल 10 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 4-4 केस दर्ज हुए हैं। लखनऊ में 2 नए मामले आए हैं। इस दौरान 7 मरीजों ने वायरस को मात भी दी है।
वर्तमान में प्रदेश में 278 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें अकेले गौतमबुद्ध नगर में 183, लखनऊ में 25, गाजियाबाद में 24 और मेरठ में 10 केस सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: विमान में धुआं और चिंगारी: 250 हज यात्रियों की जान बाल-बाल बची! लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के दो मरीजों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इनमें एक मानसिक रोग विभाग में पिछले पंद्रह दिनों से भर्ती महिला और दूसरा यूरोलॉजी विभाग का मरीज है। डॉक्टर्स ने बताया कि दोनों में संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के हैं और इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
रविवार तक लखनऊ में कुल 33 कोरोना केस एक्टिव थे। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। अस्पतालों में स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है और लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे पुराने नियमों की याद दिलाई जा रही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही केस अभी कम संख्या में हैं, लेकिन ट्रेवल हिस्ट्री के बिना संक्रमण मिलना दर्शाता है कि वायरस फिर से सामुदायिक स्तर पर फैल सकता है। खासकर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हरदोई की ‘रिवॉल्वर रानी’! लड़की ने पंपकर्मी पर तान दी बंदूक, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।