
shocking crime in Gorakhpur after beer party: शुक्रवार की रात गोरखपुर के शाहपुर इलाके में जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया। एक दोस्ती, जो बियर की बोतलों के बीच जमी थी, अचानक खून-खराबे में बदल गई। एक युवक ने अपने ही दोस्त पर सिर्फ इसलिए चाकू से हमला कर दिया क्योंकि उसे शक था कि उसने बियर उसके हिस्से से ज़्यादा पी ली थी!bअब रमेश नाम का वह युवक अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है, और आरोपी भोला पुलिस की गिरफ्त में है।
यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात गांव के कुछ युवक पास के खाली प्लॉट में बैठकर बियर पार्टी कर रहे थे। पार्टी की शुरुआत तो दोस्ताना अंदाज़ में हुई, लेकिन कुछ देर में हालात बिगड़ गए। बताया जा रहा है कि गांव के भोला निषाद ने बीयर खरीदने के लिए अपने दोस्त रमेश निषाद को ₹300 दिए थे। रमेश बियर लेकर लौटा और सभी दोस्तों ने मिलकर पीनी शुरू की। नशे की हालत में भोला को शक हुआ कि रमेश ने उसके हिस्से की बियर ज़्यादा पी ली है। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो मारपीट तक जा पहुंची।
जब बहस ज़्यादा बढ़ गई तो वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। सबको लगा कि मामला वहीं खत्म हो गया, लेकिन हकीकत कुछ और थी।
रमेश जैसे ही अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था, तभी भोला ने चाकू लेकर उसे रास्ते में घेर लिया और पेट में वार कर दिया। रमेश वहीं सड़क पर अचेत होकर गिर गया। शोर मचने पर लोग पहुंचे और घायल रमेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस हरकत में आई। भोला निषाद और उसके भाई शिवा निषाद पर FIR दर्ज की गई। पुलिस ने भोला को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक मामूली सी बात इतनी बड़ी हिंसा में कैसे बदल सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा और आपसी अहम कभी-कभी कितना खतरनाक रूप ले सकता है, यह इस घटना ने साफ कर दिया।
यह भी पढ़ें: मामा को पेट्रोल पंप का सपना दिखाकर भांजी ने ठग लिए ₹43 लाख!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।