सार

Bijnor fraud case: बिजनौर में भांजी ने पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर मामा से 43 लाख ठगे। कोर्ट के आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

petrol pump license fraud in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां पेट्रोल पंप खुलवाने का सपना दिखाकर एक भांजी ने अपने ही सगे मामा से 43 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। मामला नहटौर थाना क्षेत्र का है, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिश्ते में भांजी, असल में ठग – मामा को बनाया निशाना

नहटौर के मोहल्ला दुर्गा विहार निवासी चंद्रपाल सिंह ने कोर्ट में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी सगी भांजी नीता अपने पति प्रदीप, जेठ कुलदीप, ससुर खेम सिंह और जान-पहचान के मोहित गुप्ता व उसकी पत्नी सुभद्रा के साथ 10 जनवरी 2021 को उनके घर आई थी। इन सभी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मोहित गुप्ता के रिश्तेदार पेट्रोलियम मंत्रालय में उच्च अधिकारी हैं और वह नहटौर कोतवाली रोड पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलवा सकते हैं।

शुरुआत पांच लाख से, फिर धीरे-धीरे खींचे गए लाखों रुपये

पीड़ित चंद्रपाल से शुरुआत में 5 लाख रुपये एडवांस लिए गए। इसके बाद अलग-अलग समय पर नकद और ऑनलाइन माध्यमों से कुल 43 लाख 50 हजार 35 रुपये ठग लिए गए।ठगी को असली दिखाने के लिए आरोपियों ने पेट्रोल टैंक और फ्यूल मेजरिंग मशीन तक भेज दी, जिससे चंद्रपाल को योजना पर भरोसा हो गया।

नकली दस्तावेजों से रचाया गया पूरा फर्जीवाड़ा

आरोपियों ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से जारी फर्जी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी चंद्रपाल को दी। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी न कोई लाइसेंस आया और न ही कोई आधिकारिक दस्तावेज। जब चंद्रपाल ने रुपये वापस मांगने शुरू किए तो आरोपियों ने बात टालनी शुरू कर दी।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, दो टीमें गठित

जब पीड़ित को ठगे जाने का यकीन हो गया तो उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया। कोर्ट के निर्देश पर नहटौर थाना पुलिस ने भांजी नीता, उसके पति प्रदीप, कुलदीप, खेम सिंह, मोहित गुप्ता और सुभद्रा नंद के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं और दबिशें दी जा रही हैं। थाना नहटौर प्रभारी ने बताया – “मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: LDA का बड़ा तोहफा: अब पॉश एरिया में 1BHK से पेंटहाउस तक सबकुछ मिलेगा