दारू पार्टी बनी मौत की दावत! दरवाजा खुला तो सामने थी पूर्व मंत्री की बहू की लाश

Sangeeta Ahirwar murder case: झांसी में पूर्व मंत्री की बहू संगीता अहिरवार की हत्या। पति और एक युवक हिरासत में। शराब पार्टी के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच जारी।

ex minister daughter in law murder: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व राज्य मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके पति और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। घटना के दौरान घर में शराब पार्टी चल रही थी, और शुरुआती जांच में तकिए से गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

घर में चल रही थी शराब पार्टी, फिर हुआ विवाद

मामले की जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र अहिरवार, जो बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा है, अपनी पत्नी संगीता अहिरवार (36) और तीन बच्चों के साथ वहीं रहता था। शुक्रवार शाम को संगीता से मिलने रोहित वाल्मीकि नाम का युवक शराब लेकर आया।

Latest Videos

उस समय रविंद्र भी घर पर मौजूद था, और तीनों ने बेडरूम में दरवाजा बंद कर शराब पीनी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक शराब पार्टी चलती रही, जिसके बाद कमरे से झगड़े और गाली-गलौज की आवाजें आने लगीं।

यह भी पढ़ें: पहले डांस, फिर मौत! मेरठ की मुस्कान का एक और वीडियो आया सामने, होश उड़ जाएंगे!

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, दरवाजा खोलते ही चौंक गई पुलिस

शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद रोहित ने दरवाजा खोला, जिसके बाद पुलिस ने अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गई।

  • संगीता अहिरवार का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
  • रविंद्र अहिरवार सोफे पर बेसुध हालत में पड़ा था।
  • कमरे से शराब की तीन बोतलें और अन्य सामान बरामद किया गया।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने संगीता के पति रविंद्र और उसके प्रेमी रोहित को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, अत्यधिक नशे में होने के कारण दोनों आरोपी पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: Navratri 2025: दैवीय संकेत? माता के मंदिर में बाघ ने टेका सिर, देखिए अद्भुत वीडियो!

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video