
ex minister daughter in law murder: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व राज्य मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके पति और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। घटना के दौरान घर में शराब पार्टी चल रही थी, और शुरुआती जांच में तकिए से गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र अहिरवार, जो बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा है, अपनी पत्नी संगीता अहिरवार (36) और तीन बच्चों के साथ वहीं रहता था। शुक्रवार शाम को संगीता से मिलने रोहित वाल्मीकि नाम का युवक शराब लेकर आया।
उस समय रविंद्र भी घर पर मौजूद था, और तीनों ने बेडरूम में दरवाजा बंद कर शराब पीनी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक शराब पार्टी चलती रही, जिसके बाद कमरे से झगड़े और गाली-गलौज की आवाजें आने लगीं।
यह भी पढ़ें: पहले डांस, फिर मौत! मेरठ की मुस्कान का एक और वीडियो आया सामने, होश उड़ जाएंगे!
शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद रोहित ने दरवाजा खोला, जिसके बाद पुलिस ने अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गई।
पुलिस ने संगीता के पति रविंद्र और उसके प्रेमी रोहित को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, अत्यधिक नशे में होने के कारण दोनों आरोपी पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: Navratri 2025: दैवीय संकेत? माता के मंदिर में बाघ ने टेका सिर, देखिए अद्भुत वीडियो!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।