पहले डांस, फिर मौत! मेरठ की मुस्कान का एक और वीडियो आया सामने, होश उड़ जाएंगे!

Published : Mar 21, 2025, 11:17 AM IST
UP meerut saurabh murder case muskan new video viral before Murder

सार

New video in Saurabh murder case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज वीडियो! मुस्कान का प्यार का नाटक और खौफनाक साजिश का पर्दाफाश। हत्या की प्लानिंग महीनों पहले रची गई थी।

Meerut murder case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुख्य आरोपी मुस्कान, अपने पति सौरभ और बेटी पीहू के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 28 फरवरी को पीहू के जन्मदिन का है। हालाँकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्यार का दिखावा, भीतर से शातिर साजिश!

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह मुस्कान की चालाकी और बेरहमी का सबूत है। उसने पहले से ही अपने पति की हत्या की योजना बना ली थी, लेकिन दुनिया के सामने एक आदर्श पत्नी बनने का नाटक करती रही। इस वीडियो में वह सौरभ के साथ डांस करते हुए झूम रही है, मानो उससे बहुत प्यार करती हो, लेकिन असलियत में उसके मन में खौफनाक साजिश चल रही थी।

महीनों पहले रची गई थी हत्या की प्लानिंग

जांच में पता चला है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर महीनों पहले इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। उसने सौरभ को प्यार का झूठा एहसास दिलाया ताकि किसी को शक न हो।

4 मार्च की रात, मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पहले सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया।

हत्या के बाद भी बेफिक्र रही मुस्कान!

हत्या के बाद भी मुस्कान और साहिल को कोई पछतावा नहीं था। उन्होंने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदी। फिर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया और घर में छिपा दिया।

इसके बाद दोनों मनाली, कसोल और शिमला घूमने चले गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो! इस दौरान मुस्कान ने अपनी बेटी से फोन पर बात की और रोने लगी, जिससे उसकी मां को शक हुआ। मां ने जब उसे घर बुलाया, तो धीरे-धीरे सारा राज खुल गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने हत्या की पूरी योजना बड़ी चालाकी से बनाई थी। लेकिन, परिवार के शक और पुलिस की सख्ती के चलते उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या शैतान की पूजा करता था साहिल शुक्ला? Crime Patrol से भी खौफनाक Meerut का Saurabh Murder Case

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ