पहले डांस, फिर मौत! मेरठ की मुस्कान का एक और वीडियो आया सामने, होश उड़ जाएंगे!

New video in Saurabh murder case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज वीडियो! मुस्कान का प्यार का नाटक और खौफनाक साजिश का पर्दाफाश। हत्या की प्लानिंग महीनों पहले रची गई थी।

Meerut murder case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुख्य आरोपी मुस्कान, अपने पति सौरभ और बेटी पीहू के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 28 फरवरी को पीहू के जन्मदिन का है। हालाँकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्यार का दिखावा, भीतर से शातिर साजिश!

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह मुस्कान की चालाकी और बेरहमी का सबूत है। उसने पहले से ही अपने पति की हत्या की योजना बना ली थी, लेकिन दुनिया के सामने एक आदर्श पत्नी बनने का नाटक करती रही। इस वीडियो में वह सौरभ के साथ डांस करते हुए झूम रही है, मानो उससे बहुत प्यार करती हो, लेकिन असलियत में उसके मन में खौफनाक साजिश चल रही थी।

Latest Videos

महीनों पहले रची गई थी हत्या की प्लानिंग

जांच में पता चला है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर महीनों पहले इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। उसने सौरभ को प्यार का झूठा एहसास दिलाया ताकि किसी को शक न हो।

4 मार्च की रात, मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पहले सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया।

हत्या के बाद भी बेफिक्र रही मुस्कान!

हत्या के बाद भी मुस्कान और साहिल को कोई पछतावा नहीं था। उन्होंने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदी। फिर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया और घर में छिपा दिया।

इसके बाद दोनों मनाली, कसोल और शिमला घूमने चले गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो! इस दौरान मुस्कान ने अपनी बेटी से फोन पर बात की और रोने लगी, जिससे उसकी मां को शक हुआ। मां ने जब उसे घर बुलाया, तो धीरे-धीरे सारा राज खुल गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने हत्या की पूरी योजना बड़ी चालाकी से बनाई थी। लेकिन, परिवार के शक और पुलिस की सख्ती के चलते उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या शैतान की पूजा करता था साहिल शुक्ला? Crime Patrol से भी खौफनाक Meerut का Saurabh Murder Case

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'