UP Metro का बड़ा धमाका! 303 KM का जाल बिछेगा, 28 नए कॉरिडोर की प्लानिंग पूरी

UP Metro News: यूपी में मेट्रो का विस्तार! लखनऊ, कानपुर, आगरा में बनेंगे नए कॉरिडोर। हर 850 मीटर पर स्टेशन, 2026 तक संचालन शुरू होने की उम्मीद।

Uttar Pradesh Metro Rail project: उत्तर प्रदेश में मेट्रो सेवा का तेजी से विस्तार होने जा रहा है। अभी तक लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो का संचालन हो रहा है, लेकिन अब इन शहरों में मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है, जिसके तहत 303 किलोमीटर तक मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा। खास बात यह है कि अब हर 850 मीटर पर एक नया मेट्रो स्टेशन बनेगा, जिससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

तीन शहरों में मेट्रो का विस्तार: नए कॉरिडोर होंगे तैयार

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लखनऊ, आगरा और कानपुर में मेट्रो सेवा को और बड़ा करने जा रहा है। इसके लिए 28 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे।

Latest Videos

  • कानपुर में 74.9 किलोमीटर तक मेट्रो दौड़ेगी और 7 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
  • लखनऊ में मेट्रो का नेटवर्क 139.4 किलोमीटर तक फैलेगा और 9 नए कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे।
  • आगरा में 88.9 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट बनेगा, जहां 11 नए कॉरिडोर तैयार होंगे।

लखनऊ में चारबाग से वसंतकुंज तक दौड़ेगी मेट्रो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो विस्तार को लेकर खास तैयारी की जा रही है। यहां चारबाग से वसंतकुंज तक नया मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिससे पूर्व-पश्चिम रूट पर यात्रा और आसान हो जाएगी।

आगरा में मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर पर तेज हुआ काम

आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक तैयार हो चुका है और जल्द ही इस पर संचालन शुरू होगा। इसके अलावा, दूसरे कॉरिडोर पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी और लोग मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे।

कानपुर में भी तेजी से बन रहे नए मेट्रो रूट

कानपुर में पहले से ही आईआईटी से नौबस्ता तक 23.8 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, सीएसए से बर्रा तक 8.4 किलोमीटर का दूसरा मेट्रो कॉरिडोर भी निर्माणाधीन है।

यूपी में मेट्रो विस्तार से क्या होंगे फायदे?

  • यातायात होगा सुगम: नए मेट्रो कॉरिडोर बनने से शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
  • प्रदूषण में कमी: मेट्रो चलने से वाहनों की संख्या घटेगी, जिससे प्रदूषण भी कम होगा।
  • समय और पैसे की बचत: मेट्रो सफर सस्ता और तेज़ होगा, जिससे रोज़ाना आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
  • नई नौकरियों के अवसर: मेट्रो विस्तार के साथ हजारों नए रोजगार भी पैदा होंगे।

कब तक पूरा होगा मेट्रो विस्तार?

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार, इस मेट्रो प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कुछ कॉरिडोर पर काम पहले से जारी है, जबकि बाकी पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सरकार चाहती है कि 2026 तक इन नए रूटों पर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाए।

यह भी पढ़ें: Kanpur Metro का बड़ा अपडेट! इस दिन से मोतीझील से सेंट्रल तक दौड़ेगी मेट्रो

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'