सार
woman left husband for lover: बरेली में एक महिला को प्यार में धोखा मिला। प्रेमी के कहने पर तलाक लिया, फिर उसी ने प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
domestic violence case in Bareilly: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के प्यार और विश्वास को तोड़ने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी के कहने पर महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया, लेकिन शादी के बाद वही प्रेमी उसे प्रताड़ित करने लगा। जब उसने ससुरालवालों की नाजायज मांगें मानने से इनकार किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तीन साल तक प्रेमी के साथ रही, फिर भी नहीं मिला अपनापन
पुरनापुर गांव निवासी संगीता की शादी 2021 में इज्जतनगर के धर्मपाल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गांव के रंजीत नाम के युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। बार-बार फोन कॉल और झूठे वादों ने संगीता का विश्वास जीत लिया। रंजीत ने शादी का भरोसा देकर उसे अपने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: “गोली माथे पर मारूंगा!”- Muzaffarnagar में BJP नेता के होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग
तलाक के बाद रंजीत ने संगीता को किराए के मकान में रखकर तीन साल तक साथ रखा। इस दौरान वह पत्नी की तरह उसके साथ रही, लेकिन रंजीत उसे अपने घर ले जाने में लगातार टालमटोल करता रहा।
तीन साल साथ रहने के बाद रंजीत ने संगीता से शादी तो कर ली, लेकिन उसे अपने घर नहीं ले गया। जब संगीता ने जिद की तो वह उसे घर ले गया, लेकिन वहां सास विमला देवी, ननद नीलम और प्रेम लता, नंदोई लोकेश, चचिया ससुर राजेश और जेठ बबलू पहले से ही षड्यंत्र रच चुके थे।
पांच लाख रुपये की मांग, विरोध करने पर घर से निकाला
ससुराल पहुंचते ही संगीता से पांच लाख रुपये की मांग की गई। जब उसने मना किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
संगीता ने हिम्मत दिखाते हुए बिथरी चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रंजीत और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: UP में मीट बैन! योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6 अप्रैल तक बिक्री पर रोक,बूचड़खानों पर कड़ी नजर