सार

Saurabh murder case : सौरभ हत्याकांड में पत्नी और प्रेमी का खौफनाक सच सामने आया। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बेटी पीहू का भविष्य अब संकट में है।

Meerut murder case : सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान ने पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।

साहिल का कमरा या अपराध की पाठशाला?

हत्या के मुख्य आरोपी साहिल का कमरा भी चर्चा का विषय बन गया है। जिसने भी इस कमरे को देखा, वह दंग रह गया। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली, तो वहां दीवारों पर अजीबो-गरीब पोस्टर और पेंटिंग्स मिलीं। कमरे के गेट पर साहिल ने बड़ा पोस्टर लगाया था, जिस पर लिखा था - "नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार"। यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा, साहिल के कमरे में भगवान के पोस्टर और एक रहस्यमयी युवती की पेंटिंग भी मिली, जिसमें एक युवक रस्सी पकड़कर नीचे उतरता दिख रहा है।

शराब, स्टेटस और साइकोलॉजी – साहिल का खौफनाक दिमाग

पुलिस को साहिल के कमरे में कई बीयर की बोतलें मिलीं। माना जा रहा है कि हत्या से पहले और बाद में उसने शराब का सेवन किया था। इन बोतलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कमरे की हर चीज से यही संकेत मिल रहा है कि साहिल शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके सोशल मीडिया स्टेटस भी उसकी मानसिकता को दर्शाते हैं।

पुलिस ने जांच के दौरान यह भी पता लगाया कि मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए नींद की गोली दी थी। पुलिस ने उस डॉक्टर से भी पूछताछ की, जिसके पर्चे पर यह दवा खरीदी गई थी। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने नींद की गोली नहीं लिखी थी। ऐसे में शक गहरा गया है कि मुस्कान ने खुद ही गूगल से देखकर पर्चे पर दवा का नाम लिख दिया और मेडिकल स्टोर से खरीद ली। पुलिस अब मेडिकल स्टोर मालिक और अन्य सबूतों को जुटाने में लगी है।

फोरेंसिक की लैब में जाएगी चैटिंग की कहानी

इस मामले में पुलिस ने साहिल और मुस्कान के मोबाइल फोन फॉरेंसिक लैब भेजने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि दोनों स्नैपचैट पर बातचीत किया करते थे और उन्होंने अपने मैसेज डिलीट कर दिए थे। अब पुलिस इन डिलीट किए गए संदेशों को रिकवर कराने के लिए निवाड़ी फोरेंसिक लैब भेजने की तैयारी कर रही है।

]सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी से नाता तोड़ लिया है। उसकी मां कविता रस्तोगी ने कहा, "हमारी बेटी ने जो किया, वह माफी के लायक नहीं। उसे फांसी होनी चाहिए। अब हमारा उससे कोई संबंध नहीं।"

पीहू का भविष्य – कौन बनेगा उसका सहारा?

सौरभ और मुस्कान की छह साल की बेटी पीहू का भविष्य अब संकट में है। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद पीहू के लालन-पालन की जिम्मेदारी उसकी नानी कविता रस्तोगी ने उठाई है। उन्होंने कहा कि पीहू पहले भी हमारे साथ ही रहती थी और अब हम उसे अच्छी परवरिश देंगे।

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: मां के सामने बेचारी बन रही थी मुस्कान, पिता ने एक झटके में सामने ला दिया सच