“गोली माथे पर मारूंगा!”- Muzaffarnagar में BJP नेता के होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग

सार

BJP leader Nitish Malik: मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता नीतीश मलिक के होटल पर बदमाशों ने की फायरिंग। CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी।

Muzaffarnagar hotel shooting incident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भाजपा नेता नीतीश मलिक के होटल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। हमलावर स्कॉर्पियो कार से आए थे और शराब के नशे में धुत थे। घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित संगम होटल की है।

बदमाशों ने होटल कर्मचारियों से की बदसलूकी, फिर चलाई गोलियां

रात करीब 12:30 बजे, कुछ युवक होटल पहुंचे और कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और किचन तक उनका पीछा किया। किसी तरह मामला शांत हुआ और वे वहां से चले गए। लेकिन कुछ घंटों बाद रात 2 बजे, वही बदमाश दोबारा लौटे और होटल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Latest Videos

CCTV में कैद हुई वारदात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बदमाश होटल मालिक को गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वीडियो में हमलावरों को सचिन मलिक नाम लेते भी सुना गया।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नई मंडी क्षेत्र की सीओ रुपाली राव ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाजपा नेता ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता नीतीश मलिक, जो 2013-2017 तक भाजपा यूथ विंग के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "योगी सरकार में भी अगर गुंडे खुलेआम फायरिंग कर सकते हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।"

पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP में मीट बैन! योगी सरकार का बड़ा फैसला, 6 अप्रैल तक बिक्री पर रोक,बूचड़खानों पर कड़ी नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

India US Tariff War: ट्रंप के टैरिफ से भारत के इस उद्योग को नहीं हुआ नुकसान,बढ़ गए इसके शेयर के दाम
Loksabha में भिड़ गए पक्ष-विपक्ष के सांसद, नारेबाजी के बीच Om Birla को आया गुस्सा और...