भाभी-देवर ने की सारी हदें पार, इश्क़ में हुए पागल फिर रच दी खौफनाक साजिश!

Published : Jan 08, 2025, 11:16 AM IST
UP Crime News Etawah murder case wife conspired with lover to kill husband police revealed

सार

इटावा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। शराब पिलाकर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

इटावा, उत्तर प्रदेश | कहते हैं की पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का रिश्ता होता है। लेकिन इटावा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की सुपारी देकर न केवल अपने परिवार के रिश्तों को तोड़ा, बल्कि एक खौ़फनाक साजिश रच डाली, जो दिल दहला देने वाली है।

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची साजिश

इटावा के थाना इकदिल के खेड़ापति मोहल्ले में रहने वाले तहसीलदार ने थाने में अपने बेटे मनोज कुमार की हत्या की आशंका जताते हुए बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक के बाद एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

मनोज की शादी लगभग 16 साल पहले हुई थी, लेकिन समय के साथ पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मनोज की पत्नी का संबंध रिश्तेदारी में देवर लगने वाले रोहित के साथ था। इसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे, खासकर जब मनोज शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था।

यह भी पढ़ें : हरदोई: 6 बच्चों को छोड़कर, भिखारी के साथ भाग गई पत्नी, पति करता रहा इंतजार!

किडनैपिंग का झूठा मामला और हत्या की साजिश

इसी कड़वे रिश्ते से तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी रोहित को अपने पति की हत्या की सुपारी दे दी। रोहित और उसका भाई राहुल ने मिलकर पहले मनोज को शराब पिलाई और फिर उसे एकांत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने इस घटना को एक एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की और मृतक के शव को चम्बल नदी में फेंकने के लिए ले गए। लेकिन रास्ते में बाइक स्लिप हो गई, जिससे उनका यह मंसूबा असफल हो गया। इसके बाद उन्होंने मनोज की किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई और परिवार वालों से पुलिस को तहरीर दिलवायी।

पुलिस का खुलासा और गिरफ्तारी

पुलिस ने छानबीन शुरू की और पूरे मामले का खुलासा हो गया। हत्या की साजिश में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी रोहित और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया, “जनपद इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुनवारा बाईपास के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता था कि जैसे एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पुलिस की संदेहपूर्ण नजर और जांच के बाद मामला हत्या का निकला।”

यह भी पढ़ें : UP School Closed : DM का आदेश, यूपी के इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ