माफिया खान मुबारक के गैंगस्टर भाई का क्या है हाल? जानिए फैमिली, प्रॉपर्टी और गैंग के बारे में पूरी डिटेल

Published : Jun 12, 2023, 09:09 PM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 09:22 PM IST
mafia khan mubarak news Know details about family and gang of Mafia Khan Mubarak

सार

Gangster Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक साल 2007 में एक कैश वैन लूटकांड में अरेस्ट हुआ था। उसी दौरान पूछताछ में उसने काला घोड़ा हत्याकांड का खुलासा किया था।

Gangster Khan Mubarak: माफिया खान मुबारक साल 2007 में एक कैश वैन लूटकांड में अरेस्ट हुआ था। उसी दौरान पूछताछ में उसने काला घोड़ा हत्याकांड का खुलासा किया था। साल 2007 के बाद पांच साल नैनी जेल में बंद रहने के बाद 2012 में जेल से आजाद हुआ तो फिर जरायम का कारोबार बढ़ाने लगा।

यूपी में जफर का काम देखता था खान मुबारक

रंगदारी में रोड़ा बनने पर साल 2017 में बसपा नेता जुरगाम मेहंदी पर हमला कराया। 6 गोलियां लगने के बाद भी वे बच गएं। साल 2018 में दूसरे हमले में जुरगाम मेहंदी और उनका ड्राइबर मारा गया। बसखारी में पेट्रोल पंप कारोबारी और आजमगढ़ में एक मर्डर केस में खान मुबारक का नाम फिर आया। खबरों के मुताबिक, यूपी में जफर का काम यही देखता था।

माफिया खान मुबारक के बारे में ये भी जानिए (Mafia Khan Mubarak Background)

  • 40 वर्षीय खान मुबारक का भाई खान जफर महाराष्ट्र जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।
  • उसकी पत्नी मुमताज, भाभी जोया खातून, बहन शब्बो उर्फ शबाना जमानत पर जेल से बाहर हैं।
  • उसके दो बेटे व एक बेटी भी है।
  • खान मुबारक की हिस्ट्रीशीट नम्बर 69ए है। डी 27 गैंग का लीडर था। उसके सहयोगियों की संख्या 22 है।
  • खान मुबारक के खिलाफ अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, लखनऊ और महाराष्ट्र के मुंबई में मुकदमे दर्ज हैं।
  • हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट जैसे मामलों में उसके खिलाफ 43 केस दर्ज हैं।
  • माफिया खान मुबारक के ठेके और अवैध धंधे पहले ही बंद कराए जा चुके थे।
  • खान मुबारक और परिवार के नाम की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही जब्त की जा चुकी है।
  • उसका हंसवर टैक्सी स्टैन्ड का ठेका योगी सरकार आने के बाद साल 2017 में निरस्त हो चुका है।
  • उसके खिलाफ कुल 33 केस कोर्ट में विचाराधीन हैं।
  • माफिया खान मुबारक गैंग की 18 करोड़ 91 लाख 88 हजार की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जबकि 3 करोड़ 25 लाख की संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका है।
  • माफिया खान मुबारक का सहयोगी परवेज चुरू, राजस्थान में पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ