Mafia Khan Mubarak: कौन था यूपी के टॉप 10 अपराधियों में शुमार माफिया खान मुबारक? जिसका जेल में हो गया अंत

Mafia Khan Mubarak Died: यूपी के टॉप टेन अपराधियों में शुमार एक और माफिया डॉन खान मुबारक का सलाखों के पीछे ही अंत हो गया। खान मुबारक हरदोई जेल में बंद था। सोमवार दोपहर को उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिलटल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर थी।

Contributor Asianet | Published : Jun 12, 2023 1:28 PM IST / Updated: Jun 12 2023, 07:48 PM IST

लखनऊ। यूपी के टॉप टेन अपराधियों में शुमार एक और माफिया डॉन खान मुबारक (Notorious Khan Mubarak died) का सलाखों के पीछे ही अंत हो गया। खान मुबारक हरदोई जेल में बंद था। सोमवार दोपहर को उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिलटल ले जाया गया, उसकी हालत गंभीर थी। जहां इलाज के दौरान शाम 4 बजे खान मुबारक की मौत हो गई।

माफिया खान मुबारक की मौत, चल रहा था इलाज

सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार, खान मुबारक ग्राम हरसम्भार, थाना हंसवर, अम्बेडकर नगर का रहने वाला था। वह लगभग 40 से अधिक अपराधों में शामिल था। बीते 2 जून 2022 को उसे महाराजगंज जेल से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था। बीते दो दिनों से डिहाइड्रेशन की वजह से जिला कारागार चिकित्साधिकारी द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था। 13 जून को खान मुबारक को एमआरआई के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा जाना था। 12 जून को मेडिकल कालेज हरदोई और सीएमओ हरदोई की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने खान मुबारक का चेकअप किया था। इसी बीच अचानक स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल हरदोई भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान शाम 04 बजे खान मुबारक की मौत (hardoi news death of khan mubarak) हो गई। खान मुबारक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

माफिया खान मुबारक कब अरेस्‍ट हुआ ? जेल में ही मौत

योगी सरकार पार्ट-1 के सत्ता में आने के बाद जुलाई 2017 में खान मुबारक को राजधानी के पीजीआई इलाके से मॉर्डन असलहों के साथ अरेस्ट किया गया था। माफिया खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन राजन गैंग का शॉर्प शूटर रहा है। उसके खिलाफ मर्डर, किडनैपिंग जैसे जघन्य अपराधों में मुकदमे दर्ज थे। 6 मार्च 2020 को उसे महाराजगंज जेल से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था। जानकारी के अनुसार, माफिया खान मुबारक के खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज थे।

माफिया खान मुबारक छोटा राजन का भरोसेमंद बना

माफिया खान मुबारक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उसका बड़ा भाई जफर सुपारी छोटा राजन गैंग के लिए काम करता था। इलाहाबाद यूनवर्सिटी के स्टूडेंट रहते हुए उसने पहली बार क्राइम किया था और उसके बाद अपने भाई के पास मुंबई भाग गया। वहीं पहली बार उसकी भेंट छोटा राजन से हुई, जो उसके बड़े भाई ने ही कराई थी। फिर वह छोटा राजन का विश्वासपात्र बन गया और जरायम की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया।

Share this article
click me!