मोदी-योगी की तारीफ सुनकर भड़क गया ड्राइवर, गुस्से में आकर दूल्हे के चाचा पर चढ़ा दी गाड़ी

Published : Jun 12, 2023, 06:08 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 10:52 AM IST
Mirzapur crime news bolero driver rammed grooms uncle After political discussion on PM Modi and CM Yogi

सार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। बारात से लौट रहा एक बोलेरो चालक मोदी-योगी पर हो रहे सियासी बहस से भड़क गया। वह इतने गुस्से में था कि उसने दूल्हे के चाचा को बोलेरो से रौंद दिया।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। बारात से लौट रहा एक बोलेरो चालक मोदी-योगी पर हो रहे सियासी बहस से भड़क गया। वह इतने गुस्से में था कि उसने दूल्हे के चाचा को बोलेरो से रौंद दिया और मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक के भाई ने विंध्याचल कोतवाली में अर्जी दी। चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

कोलाही गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार दुबे की बारात प्रतापगढ़ के रानीगंज के कोलाही गांव गई थी। 11 जून को उनकी सोनिया पांडे से शादी हुई। सोमवार सुबह विवाह की रस्में पूरी होने के बाद बारात की विदाई हुई। बोलेरो चालक अमजद उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर छानबे के वाहन में दूल्हे के 50 वर्षीय चाचा राजेशधर दुबे सवार थे। उनके साथ कठवइया के रहने वाले लालजी मिश्रा और महोखर निवासी धीरेंद्र कुमार पांडेय भी वाहन में थे। वाहन में बैठे लोगों के बीच सियासी चर्चा छिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उस दौरान मोदी-योगी की तारीफ ड्राइवर को ठीक नहीं लगी। वह उनके विरोध में भी बोला। राजेशधर दुबे ने उसके विरोध का जवाब दिया। गाड़ी में दोनों लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

आक्रोशित चालक ने राजेशधर दुबे पर चढ़ा दी गाड़ी

चालक ने गैपुरा चौराहे पर एक शख्स को उतारा। राजेशधर ने एक अन्य व्यक्ति को महोखर छोड़ने की बात कही। पर चालक ने साफ मना कर दिया। फिर जिसके माध्यम से वाहन बुक कराया गया था। उससे बात कराई गई तो वह उस व्यक्ति को महोखर तक छोड़ने गया। महोखर में उस शख्स को उतारने के बाद एक बार फिर चालक और राजेशधर दुबे में बहस हो गई। चालक इतने गुस्से में था कि उसने राजेशधर को धक्का देकर गाड़ी से बाहर गिरा दिया और उन्हें ले जाने से मना कर दिया। वह वाहन के सामने खड़े हो गए। आक्रोशित चालक ने वाहन उन पर ही चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर राहगीर भी भौचक्का थे। यह खबर जब उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।

क्या कहते हैं एसपी?

एसपी मिर्जापुर संतोष मिश्रा का कहना कि चालक अमजद को अरेस्ट कर लिया गया है। ड्राइवर और गाड़ी में बैठे लोगों के बयान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर कार्रवाई की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ