महिला की मोबाइल पर बात करने की आदत से नाराज पति ने महोबा के सत्तीपुरा इलाके में उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पढ़ें पूरी कहानी।
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सत्तीपुरा इलाके में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की जान ले ली। पति महेंद्र कुमार (35) और पत्नी मीरा (35) के बीच अक्सर झगड़ा होता था, जिसका कारण मीरा का मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है। उसके इस कदम से तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमलिया डाक गांव निवासी महेंद्र यादव अपनी पत्नी मीरा (35) और 3 बच्चों के साथ महोबा के सत्तीपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। महेंद्र गल्ला मंडी में मजदूरी करता था। रविवार को पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे पर तीखी बहस हुई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि महेंद्र ने गुस्से में पत्थर से मीरा का सिर कुचल दिया। घटना के बाद उसने कमरे का ताला बंद कर दिया और अपने तीनों बच्चों अरुण (7), विवेक (5), और अर्चना (2) को लेकर फरार हो गया।
पड़ोसियों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और खून से लथपथ मीरा का शव बरामद किया। घटना के बाद महेंद्र ने अपने बड़े बेटे अरुण को फोन कर बताया कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।
एएसपी वंदना सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए 3 स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।
परिजनों के अनुसार महेंद्र और मीरा के बीच पहले भी मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद होते रहते थे। घरवालों ने बताया कि मीरा अक्सर किसी से मोबाइल पर बात करती रहती थी। इसी बात को लेकर महेंद्र चिढ़ता था। वह उसे मना करता था लेकिन मीरा मानती नहीं थी, जिसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। रविवार को भी मोबाइल पर बात करने को लेकर ही दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।