
khoraram village gunfire: देवरिया जनपद में सोमवार की रात उस समय दहशत फैल गई जब सदर कोतवाली क्षेत्र के खोराराम गांव में कुछ मनबढ़ युवकों ने विजय यादव के घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज़ से गांव में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। इस फायरिंग में विजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार रात लगभग 1 बजे जब पूरा गांव गहरी नींद में था, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने विजय यादव के घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में विजय यादव को पेट और पैर में गोलियां लगीं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही देवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। ASP अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
फायरिंग की इस घटना से खोराराम गांव में दहशत का माहौल है। लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालात को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एक्स-रे रिपोर्ट में 64 साल की महिला को बना दिया 26 साल का मर्द? जानिए डॉक्टर को कितनी सज़ा मिली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।