देवरिया पुलिस: SHO द्वारा महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल, दी बुलडोजर की धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देवरिया पुलिस पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को SHO रणजीत सिंह बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की।

UP Deoria Police Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे एक्स पर @HateDetectors ने पोस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि क्लिप में दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी का नाम SHO रणजीत सिंह भदौरिया है, जो यूपी के देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में रात के वक्त में बिना किसी महिला कांस्टेबल के एक आरोपी के घर में घुस गया और वहां मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

रिपोर्ट के मुताबिक भरौली गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान पीड़ित ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। जिसमें से 3 को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चौथा आरोपी 3 महीने बाद भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। इसी सिलसिले में एक सप्ताह पहले रात थानेदार रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे गए। उस दौरान उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया। हद तो तब हो गई, जब एक बुर्जुग बीच-बचाव के लिए सामने आया तो उसे मार-पीट के थाने ले गए।

Latest Videos

 

 

देवरिया पुलिस थाने के SHO ने दी घर गिराने की धमकी

4 मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि देवरियो पुलिस थाने के SHO ने परिवार वालों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने खुलेआम घर में मौजूद महिलाओं को घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर बेटा नहीं मिला तो तुम लोगों को चैन से जीने नहीं देंगे। मकान तोड़ देंगे। तुम सब बेहया हो। शर्म लिहाज नहीं है तुम लोगों को।

ये भी पढ़ें: Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस