
UP Deoria Police Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे एक्स पर @HateDetectors ने पोस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि क्लिप में दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी का नाम SHO रणजीत सिंह भदौरिया है, जो यूपी के देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में रात के वक्त में बिना किसी महिला कांस्टेबल के एक आरोपी के घर में घुस गया और वहां मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।
रिपोर्ट के मुताबिक भरौली गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान पीड़ित ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। जिसमें से 3 को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चौथा आरोपी 3 महीने बाद भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। इसी सिलसिले में एक सप्ताह पहले रात थानेदार रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे गए। उस दौरान उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया। हद तो तब हो गई, जब एक बुर्जुग बीच-बचाव के लिए सामने आया तो उसे मार-पीट के थाने ले गए।
देवरिया पुलिस थाने के SHO ने दी घर गिराने की धमकी
4 मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि देवरियो पुलिस थाने के SHO ने परिवार वालों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने खुलेआम घर में मौजूद महिलाओं को घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर बेटा नहीं मिला तो तुम लोगों को चैन से जीने नहीं देंगे। मकान तोड़ देंगे। तुम सब बेहया हो। शर्म लिहाज नहीं है तुम लोगों को।
ये भी पढ़ें: Video: मुरादाबाद में रिश्वतखोरी का खेल, SDM का Steno 50 हजार की घूस लेते अरेस्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।