अखिलेश यादव के बयान पर बृजेश पाठक का पलटवार, कहा- 'चैट जीपीटी से राजनीति नहीं होती'

Published : Nov 01, 2025, 09:19 AM IST
up deputy cm brajesh pathak akhilesh yadav

सार

RSS पर अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर हमला बोला। कहा कि चैट जीपीटी से राजनीति नहीं की जा सकती। सपा पढ़ाई-लिखाई से दूर है और पारदर्शी मतदाता सूची का विरोध कर रही है।

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “चैट जीपीटी से राजनीति नहीं की जा सकती, राजनीति के लिए अध्ययन और समझ जरूरी होती है।” डिप्टी सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन से कोई संबंध नहीं है। अखिलेश यादव केवल कट-पेस्ट की राजनीति करते हैं।

योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित, यूपी की कानून व्यवस्था देश में उदाहरण: बृजेश पाठक

बृजेश पाठक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बेटियां पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं, और यह केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त कानून व्यवस्था की वजह से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि अब यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में चर्चा का विषय है। सपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में प्रदेश की राजनीति का इस्लामीकरण किया गया था, लेकिन अब जनता सच्चाई जान चुकी है।

SIR का विरोध मतलब पारदर्शी मतदाता सूची का विरोध

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के SIR (Special Intensive Revision) के विरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा नहीं चाहती कि मतदाता सूची पारदर्शी बने। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी घुसपैठियों के वोटों के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि केवल वास्तविक मतदाता ही मतदान करें, जबकि सपा और कांग्रेस फर्जी वोटरों के सहारे राजनीति कर रही हैं।

अखिलेश यादव से पूछा- PFI और SIMI पर आपका क्या स्टैंड है?

बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव से सवाल पूछा कि आपने कभी PFI या SIMI जैसे संगठनों को लेकर अपना रुख स्पष्ट क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है, लेकिन समय आने पर जनता इसका जवाब जरूर देगी।

डिप्टी बृजेश पाठक सीएम बोले- 'अखिलेश यादव को इतिहास पढ़ना चाहिए'

बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को देश का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्रवाद को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। डिप्टी सीएम के अनुसार, आरएसएस आज दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, जो राष्ट्र की एकता और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करता है।

सपा ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए: बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए, जिन्होंने वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ में बम विस्फोट किए थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा आतंकवादियों की भाषा बोली और वोट बैंक की राजनीति की है। पाठक ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे दलों को कभी मौका नहीं देगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?