यूपी में बिजली बिल बढ़ा! अब कितना देना होगा ज्यादा? यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Published : Aug 30, 2025, 11:19 AM IST
uppcl new service online electricity bill payment

सार

UP Power Electricity Tariff Increase: उत्तर प्रदेश में सितंबर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर 2.34% ईंधन अधिभार चुकाना होगा। वहीं लखनऊ जानकीपुरम जोन में 85 करोड़ की योजना से नए ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति को मजबूत किया जाएगा।

UP Electricity Bill Hike: सितंबर का महीना उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई चिंता लेकर आया है। इस बार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ेगा। जून माह के ईंधन अधिभार शुल्क को जोड़ते हुए उपभोक्ताओं से सितंबर के बिल में 2.34 फीसदी तक अधिक वसूली की जाएगी। वहीं दूसरी ओर, बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर नई योजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे उपभोक्ताओं को आने वाले समय में राहत मिलने की उम्मीद है।

ईंधन अधिभार से बढ़ेगा बिल, उपभोक्ता परिषद का विरोध

मई माह का ईंधन अधिभार शुल्क (0.24%) अगस्त के बिलों में शामिल किया गया था। अब जून माह का 2.34% अधिभार सितंबर में वसूला जाएगा। अनुमान है कि उपभोक्ताओं से करीब 184.41 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली होगी।

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया है। उनका कहना है कि निगमों पर उपभोक्ताओं का 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस है। अगर इसी रकम को ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में समायोजित किया जाए, तो उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: CM योगी का वाराणसी दौरा: विकास परियोजनाओं की समीक्षा, बाढ़ राहत और कानून-व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 85 करोड़ की योजना

लखनऊ के जानकीपुरम जोन में बिजली तंत्र को मजबूत करने के लिए 85 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से लगभग 2.95 लाख उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।

नौ उपकेंद्रों पर लगेंगे बड़े ट्रांसफार्मर

योजना के तहत नौ उपकेंद्रों पर 5-5 एमवीए क्षमता वाले बड़े ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे ओवरलोडिंग की समस्या कम होगी और बिजली सप्लाई सुचारु होगी।

लखनऊ के 32 लोकेशन पर लगेंगे नए ट्रांसफार्मर

जानकीपुरम जोन में कुल 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनमें 250 और 400 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर शामिल होंगे।

  • सेक्टर एच महालक्ष्मी स्वीट्स के पास
  • सेक्टर जी ट्यूबवेल पार्क
  • जनपथ रोड
  • डंडहिया मार्केट
  • पुराना हनुमान मंदिर
  • एलडीए स्टेडियम
  • कामायनी पार्क
  • रामलीला मैदान
  • पुरनिया क्रॉसिंग
  • पोस्ट ऑफिस
  • जच्चा-बच्चा अस्पताल
  • सांई मंदिर
  • टेलीफोन स्टैंड
  • केंद्रीय विद्यालय गेट समेत अन्य स्थान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. अशीष कुमार गोयल ने बताया कि इस बजट से उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं, लेसा के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने कहा कि दिसंबर से काम शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली संकट से काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: राफे मोहिब ड्रोन यूनिट में CM योगी और राजनाथ सिंह की विशेष विजिट, जानें क्या होगा खास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर