बीजेपी विधायक का 'रोडवेज रेस्क्यू! देखें वायरल वीडियो

Published : Dec 11, 2024, 12:29 PM IST
etah bjp mla vipin verma viral video

सार

एटा के बीजेपी विधायक विपिन वर्मा डेविड ने गड्ढे में फंसी रोडवेज बस को धक्का लगाकर निकाला। शादी में जाते वक्त उन्होंने ये नेक काम किया, जिसका वीडियो अब वायरल है।

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विपिन वर्मा ने जनता के बीच एक अलग मिसाल पेश की। मंगलवार शाम, विधायक ने अपनी गाड़ी से उतरकर गड्ढे में फंसी यूपी रोडवेज बस को धक्का लगाया। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शादी छोड़, गड्ढे में फंसी बस पर ध्यान

विधायक विपिन वर्मा अपने परिवार के साथ आगरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में, थाना अवागढ़ के वसुंधरा इलाके में कासगंज डिपो की एक रोडवेज बस गड्ढे में फंसी नजर आई। बस की यह स्थिति न केवल खुद के लिए समस्या बनी हुई थी, बल्कि अन्य गाड़ियों की आवाजाही में भी बाधा डाल रही थी।

विपिन वर्मा ने समस्या को देखकर फौरन अपनी गाड़ी रोकी और कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षाकर्मियों के साथ बस को धक्का लगाने में जुट गए। उनका यह प्रयास देखकर आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए आगे आए। कुछ ही देर में बस को गड्ढे से निकालकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया, जिससे यातायात बहाल हो गया।

सोशल मीडिया पर मिल रही सराहना

विधायक के इस कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में विधायक को बस को धक्का लगाते हुए देखकर कई लोगों ने इसे एक आदर्श जनप्रतिनिधि का उदाहरण बताया। एक यूजर ने लिखा, “जनता के लिए ऐसा समर्पण हर नेता में होना चाहिए।”

यह भी पढ़े : 

शराबी दारोगा जी का 'हाई-वोल्टेज' ड्रामा, देखें वायरल वीडियो

बीच शादी में पहुंची प्रेमिका, खोली दूल्हे की पोल, निकाह में हाई वोल्टेज ड्रामा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा