फर्रुखाबाद : पकड़ गया आदमख़ोर तेंदुआ, देखिए वीडियो!

Published : Dec 10, 2024, 11:25 AM ISTUpdated : Dec 10, 2024, 11:44 AM IST
farukkahbad Pakad Gya Tendua

सार

फर्रुखाबाद में एक तेंदुए ने गांव में दहशत मचा दी, स्कूली बच्चों और वनकर्मियों पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ा।

उत्तरप्रदेश : फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थानाक्षेत्र के जसमई गांव में सोमवार सुबह एक तेंदुए ने गांव में दहशत मचा दी। दरअसल तेंदुआ भटकते हुए गांव में पहुंचा और उसने स्कूल जाते बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए की घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ ने वनकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

जिसके बाद सभी को अपनी ओर से खदेड़ते हुए तेंदुआ आलू के खेतों में जा छिपा। गांववाले और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश शुरू की, लेकिन इस दौरान तेंदुए ने एक वन दरोगा और दो वन रक्षकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को पीटने की कोशिश की, जिससे तेंदुआ और भी आक्रामक हो गया और उसने कई और लोगों को घायल कर दिया, जिसके एक किसान के घायल होने की ख़बर है।

ऐसे पकड़ा गया तेंदुआ

घटना की गंभीरता को देखते हुए, सुरक्षा उपकरणों से लैस कानपुर से एक विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने ड्रोन कैमरे से तेंदुए का पता लगाया और 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे ट्रैंक्विलाइज कर पिंजरे में बंद कर दिया। इस दौरान क्षेत्र के स्कूल बंद रहे और डीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

यह घटना पूरी तरह से ग्रामीणों के लिए डरावनी थी, क्योंकि तेंदुआ दिन के समय खुलेआम गांव में घुस आया था और किसी को भी निशाना बना सकता था। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के बाद ग्रामीणों को राहत दी।

यह भी पढ़े : 

हापुड़ में शराबी बाप की हैवानियत, 3 साल के मासूम को...! पुलिस हैरान

पति के दोस्त से आशिक़ी! बुलाया घर फिर...सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल