कोहरे ने रोकी रफ्तार, इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 14 गाड़ियां टकराईं

Published : Dec 15, 2025, 03:13 PM IST
up fog accident eastern peripheral expressway 14 vehicles

सार

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते सड़क हादसे बढ़ गए हैं। नोएडा-गाजियाबाद के इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर 14 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कई लोग घायल हुए, जबकि आलू से भरे ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया।

सर्दी के साथ उत्तर प्रदेश में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है और अब यह जानलेवा साबित होने लगा है। सुबह की धुंध में सिमटती सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं, लेकिन जरा-सी चूक बड़े हादसे में बदल जा रही है। सोमवार को नोएडा-गाजियाबाद के इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जब घने कोहरे के बीच एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए।

घने कोहरे में हुआ भीषण टक्कर का सिलसिला

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता बेहद कम थी और वाहन बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे एक वाहन चालक को अचानक भ्रम हुआ और उसने तेज ब्रेक लगा दिया। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए और देखते ही देखते 14 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension : अब बुजुर्गों को बिना आवेदन मिलेगी पेंशन, योगी सरकार का बड़ा ऐलान

हादसे में कई लोग घायल, चार की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में शामिल सभी वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान गाड़ियों में सवार सभी लोग घायल हुए हैं, हालांकि इनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई।

आलू से भरे ट्रक पलटे, सड़क बनी सब्जी मंडी

हादसे में आलू से लदे कई ट्रक भी शामिल थे। अचानक ब्रेक लगने के कारण एक ट्रक पलट गया और उसमें भरी आलू की बोरियां सड़क पर फैल गईं। पूरी सड़क पर आलू बिखर जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कुछ ही देर में एक्सप्रेसवे पर दो से ढाई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसे की सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और फैले आलू को साफ कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य किया जा सका।

48 घंटे में 10 से ज्यादा हादसे, पुलिस ने जारी की चेतावनी

पुलिस के अनुसार बीते 48 घंटों में कोहरे की वजह से प्रदेश में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। इन घटनाओं में 36 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 9 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

कोहरे में ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

पुलिस ने अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। थोड़ी सी सावधानी जान बचा सकती है और बड़े हादसे को टाल सकती है।

यह भी पढ़ें: न्यूड शव और गायब सिर, हाईवे पर मिली लाश ने खोल दी बिलाल की खौफनाक कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राम जन्मभूमि आंदोलन के स्तंभ राम विलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
न्यूड शव और गायब सिर, हाईवे पर मिली लाश ने खोल दी बिलाल की खौफनाक कहानी