
लखनऊ, 18 सितम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC@5) का आयोजन नवंबर में किया जाए। इसमें ₹5 लाख करोड़ से अधिक की निजी निवेश परियोजनाएँ शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि "रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म" के मंत्र के साथ बीते साढ़े आठ वर्षों में अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी हैं। इनके जरिए ₹15 लाख करोड़ से अधिक की औद्योगिक परियोजनाएँ जमीन पर उतरीं और 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण सामंजस्य और संवाद से होना चाहिए। किसानों को उनकी भूमि का उचित और अच्छा मुआवजा दिया जाए। किसी भी स्थिति में उत्पीड़न की शिकायत नहीं आनी चाहिए। औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्रों में मुआवजा दर बढ़ाने पर विचार करें ताकि किसानों का हित सुरक्षित रहे।
सीएम योगी ने निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया-
यह भी पढ़ें
योगी सरकार ने बनाया 2047 तक लक्ष्य : पैसा-पावर और पढ़ाई से लेकर बहुत कुछ मिलेगा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन इकाइयों ने भूमि आवंटन के बाद तीन साल तक उसका उपयोग नहीं किया, उनकी भूमि वापस ली जाएगी और दूसरे निवेशकों को आवंटित की जाएगी। साथ ही, उन्होंने निवेश मित्र और निवेश सारथी पोर्टल को और आसान बनाने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि निवेशक छोटा हो या बड़ा, उसे कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में चर्चा हुई कि हर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार ज़ोन विकसित किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 तक ₹5 लाख करोड़ GVA लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 8,000 नई/विद्यमान औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण होना जरूरी है। अभी तक 1,354 इकाइयों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने श्रम सुधारों की गति बढ़ाने और अप्रयुक्त औद्योगिक भूखंडों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें
GST Reforms से UP में किसे ज्यादा फायदा, CM योगी ने बताया तक एक-एक फैक्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।