
लखनऊ। अब गांवों में बने घर और जमीन सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि मजबूत कानूनी दस्तावेज भी होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा से उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी विधेयक, 2025 (घरौनी कानून) के पास होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए आर्थिक और कानूनी रास्ते खुल गए हैं। इस कानून के लागू होने से न सिर्फ ग्रामीण बैंक से लोन ले सकेंगे, बल्कि संपत्ति से जुड़े विवादों और सरकारी योजनाओं से वंचित रहने की समस्या भी काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है।
यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने सदन में बताया कि यह विधेयक ग्रामीण इलाकों के स्वामित्व अभिलेखों को कानूनी मान्यता देने के लिए लाया गया है। ड्रोन सर्वे के जरिए तैयार की गई घरौनी को अब संरक्षित करना, समय-समय पर अपडेट करना और कानूनी रूप से प्रबंधित करना आसान होगा। इससे ग्रामीणों को उनकी जमीन और मकान के पक्के कागजात उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: जिसने रिकॉर्ड की थी नमो भारत की अश्लील वीडियो, उसको लेने के देने पड़ गए
घरौनी मिलने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि ग्रामीण अपनी संपत्ति के आधार पर बैंक लोन आसानी से ले सकेंगे। अब तक पुख्ता दस्तावेजों के अभाव में गांवों के लोग वित्तीय सुविधाओं से वंचित रह जाते थे। इसके अलावा भूमि का सही रिकॉर्ड तैयार होने से ग्राम पंचायतों और सरकारी विकास योजनाओं का लाभ भी सीधे ग्रामीणों तक पहुंच सकेगा।
घरौनी दस्तावेज में स्वामी का नाम, भूखंड का पूरा ब्यौरा, क्षेत्रफल, रेखाचित्र और स्थानिक जानकारी दर्ज रहेगी। इससे संपत्ति की पहचान और सत्यापन में पारदर्शिता आएगी और किसी भी तरह के विवाद की संभावना कम होगी।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना को लेकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू हुआ है। प्रदेश के करीब 1,10,344 गांवों को इस योजना के दायरे में लाया गया है। इनमें से 90,573 गांवों में ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है। फिलहाल सिर्फ गैर आबाद गांवों का सर्वे बाकी है। मई तक करीब 1 करोड़ 6 लाख से अधिक घरौनियां तैयार की जा चुकी थीं, जिनमें से 1 करोड़ 1 लाख से ज्यादा घरौनियां ग्रामीणों को वितरित भी की जा चुकी हैं।
अब तक घरौनी बनने के बाद विरासत, उत्तराधिकार, बिक्री या अन्य कारणों से नाम बदलने और संशोधन को लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं थे। इस विधेयक के लागू होने से नामांतरण और संशोधन की प्रक्रिया तय हो जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में संपत्ति विवादों में कमी आएगी और जमीन से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: 2027 से पहले यूपी में आरक्षण की सियासत गरम, अखिलेश ने खोल दी ‘PDA लूट’ की फाइल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।