UP GIS 2023: समापन कार्यक्रम में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी बोले- यूपी में हुआ 33 लाख करोड़ से अधिक का निवेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी जीआईएस 2023 के समापन समारोह में कहा कि यूपी में 33 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को लेकर एमओयू साइन हुए हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि यूपी के सभी प्रदेशों ने निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहें। सीएम योगी ने कहा कि 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ था। पूरी दुनिया में पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है उसका लाभ हमें जीआईएस 2023 में मिला है। विदेशी निवेशक भी उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित होते हुए दिखाई दिए। बाबा विश्वनाथ धाम पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। भगवान राम की अयोध्या और कान्हा की मथुरा वृंदावन यूपी में है यह यूपी का सौभाग्य है। समापन कार्यक्रम में जानकारी दी गई की यूपी में 33 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर साइन किया गया है। 

यूपी को मिला 33 लाख करोड़ से अधिक का निवेश

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा अनेक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विशेषताओं के साथ ही यूपी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यूपी ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को यूपी ने वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का काम किया है। 6 वर्ष पहले तक यूपी बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। आज उप्र ने अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से इस दंश से मुक्त होने का संकल्प लिया उसी का परिणाम हैं कि यहां निवेश के लिए लोग उत्साहित दिखे हैं। निवेश महाकुंभ के मौके पर 33.50 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह प्रस्ताव सभी सेक्टर को मिले हैं। अभी तक निवेश का मतलब सिर्फ एनसीआर होता था लेकिन पहली बार 75 जनपद में निवेश हुआ है। सबसे कमजोर जनपद माने जाने वाले पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी निवेश हुआ है। पूर्वांचल में 9.54 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है और बुंदेलखंड में 4 लाख 27 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। यूपी में 93 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी इसके द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

10 देशों ने पार्टनर कंट्री के रूप में किया सहभाग

समापन समारोह के दौरान बताया गया कि यूपी को आगामी कुछ वर्ष में 1 ट्रिलियन डालर इकोनॉमी के रूप में स्थापित करते हुए देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में साबित करने में सफतला हासिल होगी। इस दौरान सीएम योगी कार्यक्रम में सहभागी लोगों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि 10 देशों ने नीदरलैंड, डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरिशस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम ने इस आयोजन में पार्टनर कंट्री के रूप में सहभाग किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, अश्विनी वैष्णव, राजीव चंद्रशेखर, ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में 9 देशों के उच्चायुक्त और बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए।

UP GIS 2023: यूके की 7 कंपनियों ने किया 1643 करोड़ रुपए का निवेश, सीएम योगी बोले- बेहतर परिणाम होंगे हासिल

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह