
Gonda Bolero Canal Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन मंदिर दर्शन को निकले 15 लोगों को लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
बोलेरो में सवार एक युवती, जो इस हादसे में किसी तरह बच गई, ने घटना की भयावहता बयान की। उसकी आंखों में डर साफ झलक रहा था। उसने बताया, “हम सब मंदिर जा रहे थे। अचानक गाड़ी पलटी और हमें कुछ समझ में ही नहीं आया। सबकुछ बहुत जल्दी हो गया।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। बोलेरो की रफ्तार तेज थी और शायद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर रोड पर बनेगा 'मिनी सिंगापुर'! जानिए लखनऊ की सबसे बड़ी हाईटेक आईटी सिटी की पूरी प्लानिंग
हादसे के वक्त बोलेरो नहर में उलट गई और पानी अंदर भरता चला गया। जीवित बचे लोगों ने बताया कि दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वो जाम हो चुका था। डूबते हुए कई लोगों ने मदद के लिए हाथ-पैर मारे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई निकल नहीं पाया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंचा। घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया और बाकी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इस भीषण हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें: गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में समाई, 11 की मौत से मचा कोहराम!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।