Gonda Prithvinath Temple Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा हादसा, पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में गिरी। 15 में से 11 लोगों की मौत, वीडियो वायरल। सीएम योगी ने जताया शोक, दिए जांच और राहत कार्य तेज करने के निर्देश।

Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इतियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिसमें कुल 15 लोग सवार थे। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सभी लोग पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया।

घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नहर में गिरने के कारण कई लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को झकझोर रहा है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर रोड पर बनेगा 'मिनी सिंगापुर'! जानिए लखनऊ की सबसे बड़ी हाईटेक आईटी सिटी की पूरी प्लानिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से यह जानकारी साझा की गई है।

Scroll to load tweet…

फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। अब यह देखना होगा कि जांच में हादसे की असली वजह क्या सामने आती है और क्या इससे जुड़े सुरक्षा इंतजामों की कोई कमी उजागर होती है।

यह भी पढ़ें: 'वो बहन के साथ सोती थी... हमें शक था’, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया!